मसूरी में मौसम का चौथा हिमपात, ठंड का प्रकोप जारी

मसूरी

मसूरी। पहाडो की रानी मसूरी  में चौथी बार  हिमपात हुआ हालांकि बारिश पड़ने के बाद बर्फ पूरी तरह से पिघल गयी। उसके बाद मौसम साफ हो गया लेकिन आसमान में लगातार कुहरा ब बादल छाने से ठंड का प्रकोप जारी है
पहाड़ों की रानी मसूरी में चौथी बार प्रातः छह बजे एक बार फिर बर्फबारी होने से कडाके की सर्दी हो गई है। रात भर जमकर बारिश हुई व सुबह होते ही बर्फबारी शुरू हो गई। हालांकि बर्फबारी करीब आधे घंटे तक हुई व देेखते ही देखते समूची पर्यटन नागरी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली। आँख खुलते ही बर्फबारी का नजारा नहीं दिखाई दिया । बर्फवारी  के बाद कड़ाके की सर्दी होने से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है।

बता दे कि इन दिनों मसूरी के सभी हिंदी माध्यमों के स्कूल खुल चुके हैं, और जिस दिन से स्कूल खुले उसी दिन से लगातार बारिश व बर्फबारी हो रही है। छोटे छोटे बच्चों को कड़ाके की सर्दी व बर्फ के बीच स्कूल जाने पर मजबूर होना पड रहा है। वहीं दूसरी ओर लगातार पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने आ रहे है जिसके कारण धनोल्टी, बुरांसखंडा में लगातार जाम लग रहा है। मां सुरकंडा सहित धनोल्टी व बुरांसखंडा में रात से बर्फबारी हो रही थी जो कि सुबह तक जारी रही व इसके बाद आसमान खुल गया। मंदिर के पुजारी प. रमेश लेखवार ने बताया कि सुरंकडा व धनोल्टी क्षेत्र में गत दिवस लगातार बारिश रही लेकिन रात को बर्फबारी शुरू हो गई जो सोमवार सुबह तक जारी रही जिससे पूरे क्षेत्र को बर्फ ने ढक लिया।

Spread the love