प्रेम कहानी व समस्याओं पर आधारित गढवाली फिल्म जोना मसूरी में रिलीज

मनोरंजन मसूरी

मसूरी। लाइब्रेरी स्थित रिटज सिनेमा हाल में गढवाली फिल्म जोना रिलीज की गई। जोना फिल्म उत्तराखंड की संस्कृति, परंपराओं और मानवीय संवेदनाओं को दर्शाने वाली फिल्म है साथ ही पलायन और पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव पर भी गंभीर कटाक्ष करती है। तितली फिल्म के बैनर तले बनी यह फिल्म निश्चित ही जनता को अच्छी लगेगी। फिल्म रिवर्स पलायन के लिए प्रोत्साहित करेगी,
गढवाली फिल्म के रिलीज के अवसर पर फिल्म के अभिनेता अजीत चंद्रा ने कहा कि इस फिल्म में वह एमबीबीएस डाक्टर है व गढवाल का निवासी है, व मुख्य नायिका जोना है। उन्होंने कहाकि यह मार्मिक प्रेम कहानी है, सुदूर क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया है जिसमें शिक्षा, सड़क स्वास्थ्य है, उन्होंने उम्मीद की कि लोग जरूर यह फिल्म देखेगे इसमें नायिका की भूमिका अनुष्का पंवार है, वहीं शिवानी कुकरेती ने भी कार्य किया है व निशे फिल्म के निदेशक है। इस मौके पर डा. राजकिशोर ने कहा कि यह प्रेम कहानी पर आधारित है व रिवर्स पलायन को प्रमुखता दी है, उन्होंने कहा कि युवा पीढी को संदेश है कि वे पहाड़ छोड कर न जायें व जो जा रखे है वह वापस अपने पहाड़ पर आयें व यहां के विकास में योगदान दें। इस मौके पर इतिहासकार जयप्रकाश उत्तराखंडी, वरिष्ट पत्रकार शूरवीर सिंह भंडारी, सूरत सिंह रावत, भगवन सिंह चौहान, देवेन्द्र उनियाल  आदि  मौजूद रहे।

Spread the love