मसूरी। वाल्मीकि प्रकट दिवस के अवसर पर बाल्मीकि समाज द्वारा श्री सनातन धर्म मंदिर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने शिरकत की और वाल्मीकि प्रकट दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
शोभा यात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर से घंटाघर माल रोड होते हुए लाइब्रेरी अकादमी मार्ग स्थित बाल्मीकि मंदिर पहुंची जहां पर भगवान बाल्मीकि की पूजा अर्चना की गई इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया। बाल्मीकि समाज के प्रधान निरंजन लाल ने कहा कि हर वर्ष प्रकट दिवस के अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न झांकियां निकाली जाती है और इस वर्ष भी धूमधाम के साथ शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। वही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधि के तौर पर मसूरी पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि भगवान बाल्मीकि ने लव कुश का पालन पोषण कर उन्हें शिक्षा प्रदान की और भगवान राम की सेना भी लव कुश के शौर्य और वीरता के आगे नतमस्तक हो गए थे। उन्होंने कहा कि बाल्मीकि समाज द्वारा एक मांग पत्र उन्हें सौंपा गया है और शीघ्र ही इस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। बाल्मीकि प्रकट दिवस पर निकाली गई शोभा यात्रा में बैंड सहित भगवान बाल्मीकि के जीवन से जुड़ी अनेक झांकियों सहित अन्य नृत्य दल व डोली भी चल रही थी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज तायल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, पालिका सभासद गीता कुमाई, प्रताप पंवार, भरत कुमाई, मनीष गौनियाल, बाल्मीकि उत्थान सभा के अध्यक्ष निरंजन लाल, सोहन लाल, कमल कुमार, अभिषेक, मंगू राम, रतिराम भगत, मनोज कुमार, अनिल कुमार, विजेंद्र, गुलशन कुमार, सुरेंद्र पाल, कर्म सिंह, मुन्ने लाल, राकेश सूद, संजय, विनोद कुमार, अशोक कुमार, सोम पाल, सचिन, रमेश चिनालिया, सहित बड़ी संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे। नगर के व्यापारियों ने ग्रीन चैक पर शोभायात्रियों को जलपान करवाया।