मसूरी
हिलदारी, नेस्ले इंडिया समर्थित, स्त्री मुक्ति संगठन व रिसिटी नेटवर्क की तकनीकी भागीदारी और नगर पालिका परिषद मसूरी ने संयुक्त रूप से 29 पिकर्स को पालिकाध्यक्ष के हाथों राशन किट्स वितरित की ,
पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने राशन वितरित करने के बाद कहा कि संपूर्ण कोरोंना काल में रैक पिकेर्स का मसूरी की स्वच्छता में अहम योगदान है। उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जायेगा। उन्हांेने कहा कि कोरोना काॅल से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए नगर पालिका ने पूरा सहयोग किया है, जिन लोगों के रोजगार प्रभावित , काम धंधे बंद हुए उनकी मदद की गई, वहीं स्वयं लोगों के घर घर जाकर लोगों को राशन दिया गया। वहीं आगे भी हिलदारी व नेस्ले के सहयोग से जो लोग छूट गये हैैं उन्हें भी राशन दिया जायेगा। गाड़ीखाना स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा रचना ने बताया की करोना काल एवं बरसात के मौसम में जहां हम कचरा चुनने के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं ऐसे में जो राशन हमें प्राप्त हुआ है अपने परिवार का लालन पालन अच्छे से कर पाएंगे। इसके लिए हिलदारी व पालिका का विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पालिका परिषद स्वास्थ विभाग सेनेटरी इंस्पेक्टर किरण राणा, सफाई नायक कैलाश, हिलदारी से प्रोजेक्ट प्रबंधक अरविंद शुक्ला, अभिलाष, किरण एवं सलोनी मौजूद थे।