हिंदी पखवाडा प्रतियोगिता में over all ट्राफी सीनियर वर्ग में विद्यामंदिर व कनिष्ठ में आरएन भार्गव ने जीती

मसूरी

मसूरी। लायंस क्लब मसूरी हिल्स के तत्वावधान में हिंदी पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित दो दिवसीय वरिष्ठ वर्ग में अन्तर्विद्यालय चतुर्थ जीपी बहुगुणा स्मृति निबंध एवं कनिष्ठ वर्ग में तृतीय बिंदु बहुगुणा स्मृति स्लोगन सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन आर एन भार्गव इण्टर कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता में मसूरी के छः विद्यालयों के 48 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज की आँचल पंवार ने निबंध में प्रथम, मसूरी गल्र्स इंटर कालेेज की मुस्कान ने द्वितीय, सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज की मुस्कान कैरवान ने तृतीय, आर एन भार्गव इंटर कालेज के आदेश राणा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया वही दूसरी ओर आर एन भार्गव इण्टर कॉलेज के करन थापा ने सुलेख स्लोगन में प्रथम, विवेक पंवार ने द्वितीय, महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज की सृष्टि ने तृतीय, आर एन भार्गव इंटर कालेज के राकेश ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय स्तर पर अधिकतम अंक लेकर वरिष्ठ वर्ग में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मसूरी एवं कनिष्ठ वर्ग में आर एन भार्गव इण्टर कॉलेज ने चल वैजन्ती प्राप्त की। इस अवसर पर सभी विजेताओं को व्यक्तिगत पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र के साथ सभी प्रतिभागियों व हिंदी विषयाध्यापकों को हिंदी साहित्य भी भेंट किया गया। साथ ही पूर्व में आयोजित राखी बनाओं प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमपीजी कॉलेज के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य डॉ सुधीर गैरोला ने अपने संबोधन में हिंदी भाषा की सुंदरता एवं निबंध लेखन में मौलिकता की प्रधानता पर विस्तार से उल्लेख किया। विशिष्ट अतिथि महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य मनोज रयाल, लायन एमएम शर्मा, लायन अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, संयोजिका लायन अंजली बहुगुणा ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव लायन अनुज तायल ने किया। इस अवसर पर लायन विवेक बहुगुणा, लायन आरएन माथुर, लायन जीके गुप्ता, लायन आनंद पंवार, लायन निधि बहुगुणा, लायन शिव अरोरा, लायन मधुलिका माथुर, लायन रजनी पंवार एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Spread the love