मसूरी। अगस्त क्रांति दिवस पर इंडिया एलाइंस ने शहीद भगत सिंह चैक पर आजादी के आंदोलन में शहीद हुए सेनानियों को याद किया व उनके समर्थन में नारेबाजी की व वक्ताओं ने देश की आजादी में अगस्त क्रांति के महत्व पर प्रकाश डाला।
शहीद भगत सिंह चैक पर इंडिया एलाइंस के कार्यकर्ता एकत्र हुए व अगस्त क्रांति के शहीदो को याद किया। इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि नौ अगस्त भारत की आजादी का अहम हिस्सा है जिसमें महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ अंग्रेजों भारत छोड़ो का आहवान किया व इस नारे के पीछे पूरा देश चल पड़ा और 1947 को देश आजाद हो गया। लेकिन आजादी के बाद गांधी ने कहा था कि नये भारत के निर्माण में सभी को राजनैतिक विचारों से हटकर विकास के लिए आगे आना होगा। उन्होने कहा कि नौ अगस्त के आंदोलन से ही भारत की आजादी की नींव पड़ चुकी थी व अंग्रेस इस बात को समझ गये थे। इस मौके पर एटक अध्यक्ष आरपी बडोनी ने कहा कि पूरे देश में अगस्त क्रांति दिवस मनाया जा रहा है। नौ अगस्त 1942 के दिन ही भारत छोडो का नारा दिया गया था व तब देश के कं्रातिकारियों ने एक होकर देश की आजादी का बिगुल बजा दिया था। इसी परिपेक्ष में मसूरी में देश की आजादी के शहीदों को याद करने के लिए अगस्त कंा्रति दिवस मनाया गया। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि नौ अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया गया जिसके पीछे पूरा देश हो गया व आखिर में देश को आजादी मिली। उन्होंने कहा कि इस दिवस पर उन शहीदों को श्रद्धाजलि देते हुए उनको याद किया गया जा रहा है ताकि आने वाली पीढ़ी आजादी के लिए शहादत देने वाले शहीदों के बारे में जानकारी रख सकें। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिहं मल्ल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर, महेश चंद, महिमानंद, पूरण सिंह, राजीव अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, नफीस अहमद, बीएस नेगी, संजय टम्टा, सोनू खरोला, राम प्रसाद कवि, रमेश राव, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, सहित इंडिया एलाइंस के सदस्य मौजूद रहे।