प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोाखरियाल निशंक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की पीड़ा लेखकों को लेकर रही है उनके सपने को साकार करने के लिए उत्तराखंड में लेखक गांव का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भू कानून बनाया जाना जरूरी है, कहा कि भाजपा जो भी दायित्व उन्हें देगी उन्होंने हमेशा उसका पालन किया है। हाल ही में विधानसभा में विधायक उमेश कुमार के वक्तव्य को गैर जिम्मेदाराना करार देते हुए कि अगर उनके पास सरकार गिराने के सबूत है तो पेश करें। वरना लोकतंत्र के मंदिर का अपमान न करें। ऐसे वक्तव्य देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चािहए। आरक्षण के रैपिड सर्वेक्षण को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए।