लोक गायिका रेशमा शाह की एलबम मेरी ददांणी का लोकार्पण

उत्तराखंड मनोरंजन मसूरी

 

मसूरी। लोक गायिका रेशमा शाह ने होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अपनी एलबम मेरी ददांणी का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने किया। इस एलबम में 5 गाने है।  रेशमा शाह ने बताया कि  26 को हांगकांग में व 28 फरवरी को जर्मनी में कार्यक्रम है।
लोक गायिका रेशमा शाह ने अपनी एलबम मेरी ददांणी के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि इस एलबम में पांच गाने है, जिसमें पहाड़ की पुरानी पंरपराओं व उनके कार्यों को भी जीवंत करने का प्रयास किया गया है। वहीं उन्होंने इस एलबम में अभिनय भी किया है। उन्होंने कहा कि लोक गीतों का अपना महत्व होता है हालांकि लोग कहते हैं कि इन्हें कौन सुनता है लेकिन मै तो केवल लोकगीत गाती हूं जिसे लोग बड़े जोश के साथ सुनते है। यहीं नहीं मै 26 फरवरी को हाकंकांग जा रही हूं जहां देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोक कलाकार भी जा रहे है लेकिन मुझसे कहा गया है कि वे गांव की संस्कृति से जुडे गाने ही गाये, देश में ही नहीं विदेशों में भी लोक गीत सुने जा रहे हैं वहीं 28 फरवरी को जर्मनी में कार्यक्रम लगा है वहां भी उत्तराखंड के प्रवासियों सहित अन्य अतिथियों के उत्तराखंड के लोकगीत सुनाये जायेंग। इस मौके पर मुख्य अतिथि नेहा जोशी ने कहा कि रेशमा शाह अपने क्षेत्र की प्रतिष्ठित लोक गायिका हैं, जो देश में ही नहीं विदेशों में भी उत्तराखंड की संस्कृति को अपने गीतो ंके माध्यम स ेले जा रही है। उन्होंने यह भी कहाकि उन्होंने जिस तरह से देश विदेश में उत्तराखंड की लोक संस्कृति को आगे बढाने का कार्य किया है उन्हें पदमश्री पुरस्कार मिलना चाहिए इसके लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध है। इस मौके पर पुष्पा पडियार, नरेंद्र पडियार आदि भी मौजूद रहे।

Spread the love