रोटरी क्लब ने नगर के 32 शिक्षकों को सम्मानित किया, वाइनवर्ग ऐलन स्कूल के प्रधानाचार्य लिसले मार्क टिंडेल को रोटरी की और से लाइफ टाईम एचीवमेंट फाॅर एजुकेशन के लिए सम्मानित किया गया

मसूरी शिक्षा

मसूरी
रोटरी क्लब मसूरी ने नगर के विभिन्न अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण और  बेहतर प्रदर्शन करने वाले करीब 32 शिक्षकों को सम्मानित किया।  रोटरी की और से वर्ष 2021के लिये लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड फाॅर एजुकेशन के लिए नगर के प्रतिष्ठित अंग्रेजी स्कूल वाइनवर्ग ऐलन के प्रधानाचार्य लिसले मार्क टिंडेल को नवाजा गया।
कुलड़ी स्थित टेवर्न रेस्तरां में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर लाइफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित प्रधानाचार्य लिसले टिंडेल ने कहा कि कोरोना काल में आॅन लाइन शिक्षा देने में शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थाओं के सामने कई चुनौतियां रही। उन्होंने कहा कि निसंदेह समाज और राष्ट्र के उत्थान में शिक्षकों की भूमिका अद्वितीय रहती है। समाज में यह प्रतिबिंवित होता है। सम्मानित होने वाले अन्य शिक्षकों में मसूरी इंटरनेशनल स्कूल से डा पौनी चाॅकु और शिवा कुमार, ़सीजेएम वेवरली से जोली जाॅन और कनेडिया मारिया वेगस, हेम्पटनकोर्ट से रेखा सिंह और आशीष उनियाल, सेंट क्लिेयर्स से बीना चैहान और संतोषी रावत, सीएसटी से आर एस कंडारी व एस एस बेलवंशी, हिलबर्ड स्कूल से पूजा चैहान और सुमनलता शर्मा, ओक ग्रोव स्क्ूल से अनुपम सिह व अनिल कुमार सिंह, राइंका कैम्पटी से डा सुनीता राणा, सेंट लारेंस से नाजनीन आबिद व मोनिका रावत, मसूरी गल्र्स एंड ब्वाइज से नेहा पंवार व पविता थापा, प्राइमरी स्कूल लाइब्रेरी से सुमित्रा गुनसोला, गुरूनानक पिफथ सेंटीनरी से केनिया कौर व दलबीर कौर, राजकीय उच्च जूनियर हाईस्कूल से पूर्णिमा पंवार, वुड स्टाॅक स्कूल से संजया मार्क, वाइनवर्ग ऐलन से चंपा और मेधना मेकफालेंन, सेंट जार्ज कालेज से सुशान कुरियन और विन्सेंट जोजफ शामिल थे। इस मौके रोटरी क्लब अध्यक्ष अर्जुन सिंह कैंतुरा ने सभी आगंतुकों को स्वागत किया। और कहा कि शिक्षकों को सम्मानित करते हुए वे स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रहे है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कर्णवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। और समाज में शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सचिव संजय जैन, विपुल मित्तल, नितीश मोहन अग्रवाल, सुविज्ञ सब्बरवाल, सीआर आर्य, रणबीर सिंह, रेनू जैन, नुपूर कर्णवाल कैंतुरा, अश्वनी मित्तल, सुरेश कुमार अग्रवाल, डी के जैन, एन के साहनी, कुलदीप माथुर, मनोरंजन त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

Spread the love