9 सूत्रीय मांगों को लेकर लाइफ इंन्शयोरंेस एजेंटंस ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

जन समस्या मसूरी

मसूरी। लाइफ इन्श्योरेंस एजेन्टस फैडरेशन ऑफ इण्डिया मसूरी शाखा ने प्रबंधक को ज्ञापन देकर अभिकर्ताओं के कमीशन में कटौती सहित 9सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यालय प्रांगण में प्रदर्शन किया व ज्ञापन दिया गया। लाइफ इन्श्योरेंस एजेंटस फैडरेशन ने निगम शाखा कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया व ज्ञापन दिया। जिसमें मंाग की गई कि अभिकर्ताओं के कमीशन में कमीशन की कटौती को समाप्त कर कमीशन के आधार पर परकमीशन दिया जाय व मंहगाई के हिसाब से बोनस कमीशन बढाया जाय, क्ला बैक क्लाॅज को वापस लिया जाय, अभिकताओं के लिए अंशदायी भविष्य निधि योजना व पेंशन योजना को लागू किया जाये, एलआईसी अभिकर्ता व क्लीआ अभिकर्ता के ग्रूप इंश्योरेंश, हेत्थ इंश्योरेंश की राशि को बढ़ाया जाय एवं ग्रुप इंश्योरेंश, हेल्थ इंश्योरेंश के निशुल्क दिया जाए व साथ में परिवार के सदस्यों को भी जोड़ा जाये, एक अक्टुबर 2024 से एलआईसी अपने सभी प्लान को ऑनलाईन बिना एजेन्ट कोड के सेल कर रही है, उस पर रोक लगायी जाये, ग्रेच्यूटी को बढ़ाकर 10 लाख किया जाये तथा समय-समय पर उस राशि को बढ़ाया जाये, बीमा पॉलिसी पर दिये जाने वाले बोनस को समय-समय पर बढ़ाया जाये जिससे बीमे के कार्यको बढ़ाया जा सके, बीमा लेने की प्रवेश आयु को बढ़ाकर 60 वर्ष किया जाये, एजेण्टों को निशुल्क मुख्य त्यौहारों दीपावली, होली आदि त्यौहारों पर 15 हजार बोनस दिया जाये। जिससे एजेण्टों के घरों में त्यौहार अच्छी तरह से मनाये जा सके। वहीं चेतावनी दी कि यदि अभिकर्ताओं को सशक्त बनाने हेतु मांगा को पूरा न किया गया तो संघर्ष को और तेज किया जायेगा। इस मौके पर संरक्षक अरविंद रावत, शाखा अध्यक्ष रजवंत सिंह कोटाल, सचिव जगदीश सेमवाल, हरीश भटट, सुमन नौटियाल, बीना गुनसोला, मिजान सिंह रावत, निर्मला पंवार, गुलाब सिह बिष्ट, जितेंद्र प्रसाद सेमवाल, सुरेश सेमवाल, दिग्बीर सिंह रावत, मोहन थपलियाल, मंजु बमरारा, दीपक लाल, उपेद्र सिंह, सरिता सिंह, अजीत पाल सिंह, अनवीर सिंह, निर्मला पंवार, आदि मौजूद रहे।

 

Spread the love