मसूरी। लायंस क्लब मसूरी हिल्स ने आरएन भार्गव इंटर कालेज में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया व इस संबंध में आयोजित जीपी बहुगुणा स्मृति निबंध व बिंदु बहुगुणा स्मृति सुलेख प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गये।
आरएन भार्गव इंटर कालेज के सभागार में लायंस क्लब मसूरी हिल्स हिंदी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. तुमन सिंह रौछेला, क्लब अध्यक्ष आनंद पंवार, विशिष्टि अतिथि बिजेंद्र पुंडीर, प्रो. अंजलि बहुगुणा एवं प्रधानाचार्य अनुज तायल ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. तुमन सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी उत्तराख्ंाड की मात्र भाषा, राज्य भाषा व संघ सरकार की राष्ट्रीय भाषा है। यदि हम देश की उन्नति चाहते हैं देश का गौरव को बढाना चाहते है तो हमें अपनी भाषा, ंसंस्कृति व वेषभूषा का सम्मान करना होगा व साथ ही अन्य भाषाओं को अपनाने में हिचकिचाहट नही होनी चाहिए लेकिन अपनी हिंदी पर गर्व होना चाहिए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि बिजेंद्र पुंडीर ने कहाकि भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी है तो इसका विकास करने के लिए इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए। भले ही आप कितनी भाषाएं सीख ले लेकिन हिदी को सर्वोपरि रखना होगा। यह बडे ही खेद का विषय है कि हमें ंिहदी के प्रचार प्रसार के लिए दिवस मनाना पड़ रहा है। जबकि पूरे विश्व में हिदी लगातार बढ़ रही है। इस मौके पर उन्होंने महान हिमंवत कवि चंद्रकुवंर बत्र्वाल को उनकी पुण्य तिथि याद किया व कहा कि उन्हों मात्र 28 साल में हिदी साहित्य का सर्जन किया जिसे आज भी कल्पना माना जाता है उन्हे भले ही छायावादी व प्रकृति का कवि कहा जाता है लेकिन उन्होंने हर विषय पर अपनी कलम चलाई व एक पंिक्त की कविता से सैकड़ो पक्तिं की कविताओं को रचा। इस मौके पर आर एन भार्गव इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनुज तायल ने कहा कि लायंस क्लब हिंल विगत तीन वर्ष से हिदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है व विभिन्न विद्यालयों के बीच निबंध व सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम को प्रो. अंजलि बहुगुणा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर निबंध व सुलेख प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जीपी बहुगुणा स्मृति निबंध में देव कुमार आरएन भार्गव प्रथम, ऋषिका निर्मला इंटर कालेज दूसरे, आंचल पंवार, शिशु मंदिर तृतीय व मुस्कान मसूरी गल्र्स चैथे, बिंदु बहुगुणा स्मृति सुलेख में समीक्षा शाही सनातन पहले, सृष्टि खरोला शिशु मंदिर दूसरे व बैष्णवी मसूरी गल्र्स व सुल्ताना सनातन धर्म चैथे स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन सविच प्रवीण गोयल ने किया। इस मौके पर लायंस क्लब के पूर्व मंडलाध्यक्ष गौरव गर्ग, रवींद्र गोयल, मदन मोहन शर्मा, माधुरी शर्मा, निधि बहुगुणा, कर्नल विवेक बहुगुणा, जीके गुप्ता, राजीव गोयल, शिव अरोडा, यशपाल नेगी, रंजना पंवार, विजय भटट आदि मौजूद रहे।