मसूरी
लायंस क्लब मसूरी हिल्स ने कोरोना महामारी में योगदान देने वाले कोरोना योद्धा पत्रकारों को सम्मानित किया वहीं इस मौके पर श्रीदेव सुमन पुण्य तिथि की पूर्व बेला पर वृक्षारोपण किया।
आरएन भार्गव इंटर कालेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब मसूरी हिल्स अध्यक्ष राजीव गोयल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया व सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर महामंत्री अनुज तायल ने कहा कि कोरोना संक्रमण में पत्रकारों की भूमिका बहुत सराहनीय रही है जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया व सरकार की कमियों को उजागर कर उसे सुधारने का अवसर दिया व जन जागरण करने के साथ ही सकारात्मक वातावरण बनाने में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि के साथ ही हरेला पखवाड़ा चल रहा है ऐसे में पूर्व बेला पर वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि लायंस मंडलाध्यक्ष गौरव गर्ग ने कहा कि कोरेाना काल में चिकित्सकों व पत्रकारों के योगदान को भुलाया नही जा सकता। उन्होंने कहा कि जहां चिकित्सकों ने जान बचाई वहीं पत्रकारों ने कोरोना काल मंे अपनी जान जोखिम में डाल कर सरकार तक कमियों को पहुचाया कि कहां दवाओ की कमी है कहां गलत हो रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर वृक्षारोपण किया जाना पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है। वहीं क्लब ने निर्णय लिया कि ऐसे पौधे लगाये जिन्हें जानवर नही खाते लायंस मंडल ने अभीतक पूरे मंडल में पांच हजार से अधिक पौधे लगा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर लाने के लिए व भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष में मसूरी में दो प्लास्टिक बोतल क्रश प्लांट मशीन लगाने जा रहे हैं ताकि उनकों कंपेक्ट कर रिसाइकिलिंग के लिए भेजा जायेगा ताकि कचरा कम हो सके। उन्होंने कहा कि पर्यटक बोतल का पानी पीता है जिससे उसका कचरा अधिक होता है ऐसे में उसके निस्तारण का प्रयास क्लब कर रहा है। इस मौके पर क्लब पर्यावरण समिति के अध्यक्ष विवेक बहुगुणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लायंस क्लब मसूर हिल्स के कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, रीजन चेयर पर्सन रवींद्र गोयल, मदन मोहन शर्मा, आरएन माथुर, डीके गुप्ता, एके गर्ग, आनंद पंवार, निधि बहुगुणा, शालिनी गर्ग, माधुरी शर्मा, मधुलिका माथुर, शिव अरोडा, संदीप अग्रवाल, सहित विद्यालय के शिक्षक विजय भटट, संजीव जोशी, रजनी पंवार, सहित क्लब सदस्य मौजूद रहे।