बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव चर्चा के बाद पारित, कुछ हुए टर्न डाउन

मसूरी

मसूरी। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। वर्तमान बोर्ड की यह आखिरी बैठक मानी जा रही है। इसके बाद दिसंबर में मौजूदा बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।  बैठक कुछ सभासदों द्वारा हंगामा किया गया। और कुछेक प्रस्तावों पर अपनी असहमति जतायी।
पालिका बोर्ड बैठक शुरू होते ही कुछ सभासदों ने हंगामा शुरू कर दिया। पालिका सभासद गीता कुमाई, जसबीर कौर और जसोदा शर्मा ने कई मामलों में आपत्ति दर्ज की,  हालांकि अधिकांश प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गए। बोर्ड बैठक में पहला प्रस्ताव ही विरोध के कारण स्थगित करना पड़ा,  जिसमें पालिका सीमा के अंतर्गत, सीमांकन, मानचित्र आदि की धनराशि कई गुना बढाने का विरोध किया गया। वहीं लंढौर पार्किंग सनातन धर्म गल्र्स इटर कालेज को देने का स्थानीय सभासद आरती अग्रवाल समेत अधिकांश सभासदों ने विरोध किया जिसके चलते इस प्रस्ताव को भी र्टन डाउन करना पड़ा। साथ ही पालिका के आईडीएच में मैथालीन प्लांट बनाने व मालरोड पर मुख्य डाक घर के समीप पालिका डिस्पेंसरी को तोड़े जाने का भी का प्रस्ताव कुछ सभासदों की आपत्ति के बाद पारित किया गया। बोर्ड बैठक में संविदा कर्मियों का कार्यकाल आगे बढाने के साथ ही नगर की सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए कीन के कांट्रेक्ट को एक वर्ष के लिए और बढ़ा दिया गया है।
बोर्ड बैठक की जानकारी देते हुए पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि बोर्ड में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। जिसमे ंकीन का कार्य एक साल के लिए स्वच्छता में अच्छा कार्य करने पर बढाया गया, आईडीएम में मैथालीन प्लांट लगाया जायेगा, रोपवे का टेडर पास किया गया। बैठक में कई प्रस्तावों पर बहस हुई, वहीं मालरोड पर डिस्पंेसरी को तोडने का निर्णय लिया गया। डिस्पेंसरी के वर्तमान संचालक डा मधुसूदन गर्ग द्वारा पालिका को लिखित पत्र दिया गया कि वे इस संपत्ति को पालिका को सौंप रहे है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि अपर मालरोड पर अक्सर उक्त डिस्पेंसरी के कारण बोटलनेक है। उसे हटा कर बोटलनेक समाप्त किया जायेगा। पालिका वहां पर कोई निर्माण नहीं करेगी बल्कि रोड का चैड़ीकरण किया जायेगा।
बोर्ड बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद को समाप्त करने के प्रस्ताव को लाया गया जिसमें कहा गया कि नगर पालिका के ढांचे में अब स्वास्थ्य अधिकारी का पद नहीं है। एमओएच के स्थान पर एक अन्य अधिशासी अधिकारी का पद दिया गया है। जिस पर नगर स्वास्थ्य अधिकाकरी डा. आभास सिंह ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य अधिकारी का पद केद्रीयकृत पद है, जिसमें वेतन टेªजरी से दिया जाता है व पालिका पर इसका कोई भार नहीं पड़ता। यह पद शासन की ओर से सृजित है। वहीं इस पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि दो ईओ के आने व नये ढाचें में पद न होने के कारण नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पदमुक्त किया जाने की संस्तुति की जायेगी। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि चिकित्सालयों में चिकित्सकों को नितांत अभाव है। ऐसे में चिकित्सकों की सेवा चिकित्सालयों में दिया जाना व्यापक जनहित में है। बैठक पालिका सभासद दर्शन ंिसह रावत ने आंगनबाडी कार्यक़ित्रयों की समस्या के समाधान के बावत पत्र दिया। वही सभासद प्रताप पंवार ने सरजार्ज एवरेस्ट में स्थानीय लोगों के आवागमन का निशुल्क करने के संबंध्ंा में प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा। जिसमें अधिकांश सभासदों ने इसका समर्थन किया। लेकिन इस बावत कोई निर्णय नही लिया गया। पालिकाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि इस पर गहन चर्चा के बाद ही कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। बैठक में पालिका सभासद सुरेश थपलियाल, सरिता कोहली, प्रताप पंवार, आरती अग्रवाल, जसोदा शर्मा, दर्शन सिंह रावत, गीता कुमाईं, नंदलाल सोनकर, पंकज खत्री, कुलदीप रौंछेला, जसबीर कौर, मनोनीत सभासद मदन मोहन शर्मा के साथ ही पालिका अधिशासी अधिकारी प्रथम, ़िद्वतीय कर अधीक्षक, कार्यालय अधीक्षक महावीर सिंह राणा आदि थे। पालिका सभासद गीता कुमाई, जसबीर कौर और जसोदा शर्मा द्वारा बैठक के बाद संाकेतिक रूप से कुछ प्रस्तावों को लेकर धरना दिया गया।

Spread the love