मसूरी
मातृशक्ति संस्था एवं नगर प्रशासन के संयुक्त प्रयास से आयोजित यातायात नियमों के पालन करने को लेकर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के सदस्यों के साथ ही उप जिलाधिकारी मसूरी, एआरटीओ देहरादून, पुलिस प्रशासन के साथ ही सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज की छात्राओं, छात्रों व सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया।
मातृ शक्ति संस्था एवं नगर प्रशासन की ओर से पिक्चर पैलेस चैक से लाइब्रेरी निकाली गई रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर यातायात के नियमों और नशा मुक्त शहर बनाने को लेकर स्लोगन लगे पर्चे भी बांटे गए। छात्राएं हाथों में दुर्घटना से रखी दूरी है, तो हेलमेंट सबसे जरूरी है, सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, यातायात नियमों का करो सम्मान, वाहन धीमा चलायें अपना अनमोल जीवन बचाएं। जनज न का यह नारा है, सड़क सुरक्षा को अपनाना है आदि लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मातृशक्ति, जिला प्रशासन, पुलिस, यातायात पुलिस और एआरटीओ देहरादून द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रशासन का पूरा सहयोग दिया जा रहा है और लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी में दुपहिया वाहनों चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता सुनिश्चित की जा रही है और नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने के दौरान कार्यवाही भी की जा रही है। जागरूकता अभियान के बाद पुलिस विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। एआरटीओ रश्मि पंत ने कहा कि मसूरी में लगातार ओवर लोडिंग की शिकायतें मिलती है आ रही है। उन्होंने कहा कि विभाग का यह संदेश है कि हेलमेट पहने, यातायात नियमों का पालन करें व त्रिपल राइडिंग न करें। मसूरी में लगातार नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है जिसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है कि यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मसूरी में यातायात नियमों के पालन को लेकर शीघ्र ही एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जाएगी और नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा करके वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मातृशक्ति संस्था की अध्यक्ष स्मृति हरि ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य मसूरी में यातायात के नियमों के पालन के साथ ही नशा मुक्त शहर बनाने का भी है। जिसमें प्रशासन द्वारा उन्हें पूरा सहयोग किया जा रहा है और वे आगे भी लगातार जन जागरूकता रैली आयोजित करती रहेंगी। उन्होंने नशे के खिलाफ भी बिगुल बजा दिया है और प्रशासन के साथ मिलकर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शीघ्र ही पुलिस के साथ मिलकर भी अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्य स्कूल व कालेजों में जायेंगे व वहां जाकर अभियान चलायेंगे। इसमें एआरटीओ का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना अपराध है जिसे बिलकुल नहीं किया जाना चाहिए। इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी आषुतोष सती, बीएस चैहान, कोतवाल, राजीव रौथाण, रेनू जैन, अर्चना गोयल, स्मिता अग्रवाल, मोना मेहरा, कोमल सेमवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कविता नेगी, नागेंद्र उनियाल,नीशू, ममता भाटिया, मोनिका अग्रवाल, सलीम अहमद, तनमीत खालसा, आदि मौजूद रहे।