बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत ने मसूरी में ली कोरोना की पहली डोज़

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके फिल्म अभिनेता विक्रांत मसीह ने मसूरी के उप जिला चिकित्सालय लंढौर में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वहीं उन्होंने मसूरी वासियों से अपील की कि वे भी कोरोना का टीका लगवाएं और कोरोना की इस महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दें। विक्रांत मसीह फिल्म और टीवी के जाने माने कलाकार है। टीवी धारावाहिक धर्म वीर, बालिका वधु, बाबा ऐसो वर ढूंढो और कुबूल में नज़र आ चुके है। मसीह ने अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुवात फिल्म लूटेरा से की थी, जिसके बाद इन्हे कई सारी फिल्मों दिल धड़कने दो, छपाक और गिन्नी वेड्स सनी में भी नज़र आ चुके हैं। विक्रांत को फेमस वेब सीरीज मिर्ज़ापुर, क्रिमिनल जस्टिस और ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में भी दिखाई दिए है।ं 2020 में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। हसीन दिलरूबा 14 फेरे फिल्म में भी काम कर चुके हैं।

इन दिनों मसूरी में चल रही फिल्म फॉरेंसिक की शूटिंग के सिलसिले में विक्रांत मेस्सी मसूरी आए हुए हैं और यहां पर उनकी फिल्म की शूटिंग मसूरी के विभिन्न स्थलों में चल रही है

Spread the love