मंत्री गणेश जोशी ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापन में प्रतिभाग किया

मसूरी

मसूरी

लंढौर बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में गणेश सेवा समिति की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव का आयोजन कर भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की। इस मौके पर प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।
इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने सनातन धर्म मंदिर पहुंच कर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापन में प्रतिभाग किया व कहा कि पूरे देश में गणेश महोत्सव की धूम है जिसके तहत लंढौर सनातन धर्म मंदिर में भी गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई जिसके लिए गणेश महोत्सव समिति लंढौर की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म में सबसे पहली पूजा गणेश की पूजा से प्रारंभ होती है वह विघ्न हर्ता है, चाहे देश में हो या प्रदेश में है उनको हरे यह कामना की गयी। लगातार बारिश से पूरे देश में आपदा आयी है इसके लिए गणेश भगवान से प्रार्थना करते हैं। गणेश उत्सव समिति के शानू वर्मा ने बताया कि इस मौके पर प्रतिदिन पूजा अर्चना के साथ ही डांडिया नृत्य, भंजन संध्या, कृष्ण सुदामा नाटिका, के साथ ही 31 अगस्त को विसर्जन किया जायेगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, मंदिर के मुख्य पुजारी सुनील नौटियाल, गणेश महोत्सव समिति के शानू वर्मा, अनुराग रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Spread the love