मसूरी
रोटरी क्लब मसूरी च आरएन भार्गव इंटर कालेज पुरातन छात्रसंघ के संयुक्त तत्वाधान में 12वां कुलदीप राज साहनी स्मृति रक्तदान शिविर में भारी तादाद में लोग रक्तदान के लिए उमड़े। निर्धारित समय तक कुल 325 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
शुक्रवार सुबह राधाकृष्ण ंमदिर सभागार में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर को शुभारंभ उपजिलाधिकारी डा. दीपक सैनी एवं आईटीबीपी अकादमी के निदेशक आईजी पीएस डंगवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में एसडीएम डा. दीपक सैनी ने स्वयं भी रक्तदान किया। उन्हांेने रक्तदान कर्ताओं का विशेष धन्यवाद किया। उन्हांेने कहा कि रक्तदान बहुत ही नेक कार्य है जो समाज को रक्तदान की प्रेरणा देता है । किसी की जान को बचाया जा सके। इस मौके पर रक्तदान शिविर का संयोेजन स्व कुलदीप राज साहनी के पुत्र और उत्तराखंड होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि रक्तदान शिविर गत 12 वर्षों से मेरे पिता स्व कुलदीप राज साहनी की स्मृति में लगाया जा रहा है। रक्तदान शिविर में महंत इंद्रेश अस्पताल की टीम रक्तदान में सहयोग करती है। उन्होंने कहा कि मसूरी के अधिकाशं लोग स्वास्थ्य उपचार के लिए मंहत इंदे्रश अस्पताल जाते हैं। ऐसे में जब किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है तो उन्हें तत्काल रक्त मिल जाता है।
श्री साहनी ने कहा कि कोविड के समय दो रक्तदान शिविर लगाये थे। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में शहर के निवासी बढ़चढ कर भाग लेते हैं जिसमें मुख्य भूमिका आईटीबीपी के अधिकारियों व जवानों की होती है जो बड़ी संख्या में रक्तदान करने आते हैं। इस बार भी आईटीबीपी के चालीस से अधिक जवानों व अधिकारियों ने रक्तदान किया वहीं मसूरी के हर क्षेत्र में महिला व पुरूष रक्तदाताओं ने रक्तदान किया व हर साल रक्त देने वालों की संख्या बढती जा रही है। जो एक सकारात्कम संदेश है।इस बार 325 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में आईटीबीपी के निदेशक आईजी पीएस डंगवाल ने रक्तदान शिविर लगाये जाने पर रोटरी मसूरी व संदीप साहनी के परिवार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, इससे किसी न किसी की जान को बचाया जाता हैै। उन्होंने कहाकि जब से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है बल के जवान व अधिकारी बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर रक्तदान करते हैं। इस मौके पर पूर्व आई जी मनोरंजन त्रिपाठी, पूर्व वन एव खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिह मल्ल, आरएन भार्गव इंटर कालेज पुरातन छात्र संघ के अध्यक्ष नरेद्र साहनी, प्रधानाचार्य अनुज तायल, रोटरी क्लब अध्यक्ष फिरोज अली, पूर्व रोटरी मंडलाध्यक्ष रणवीर सिंह, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, रोटरी क्लब की और विपुल मित्तल स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित क्रियाकलापों को देख रहे थे। इस अवसर पर नगर के गणमान्य लोगों ने शिविर में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रमुख रूप से धनप्रकाश अग्रवाल, शैलेंद्र कर्णवाल, अर्जुन कंैतुरा, नूपुर कैतुरा, योगिता गोयल, रजत कपूर, आईटीबीपी के जनसंपर्क अधिकारी धमेंद्र सिंह भंडारी, नितीश मोहन अग्रवाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, भारत भूषण रस्तोगी आदि मौजूद रहे।