पांच साल बेमिसाल,पालिकाध्यक्ष गुप्ता ने गिनवाई उपलब्धियां
मसूरी। नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कार्यकाल के अंतिम दिन चार शिलान्यास व दो विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर आहवान किया कि आने वाले समय में जनता का सहयोग मिलेगा तो जो कार्य छूट गये हैं उन्हें पूरा किया जायेगा।मौजूदा पालिका बोर्ड के अंतिम दिन एमपीजी कालेज को मिले 10 प्रवक्ता
इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के एक कबीना मंत्री पर विकास कार्यों में अवरोध पैदा करने का आरोप लगाया वहीं एक नेता पर चुटकी ली कि करवा चैथ, तीज, एगास आदि कराने से वोट नहीं मिलते उसके लिए जनता के कार्य करने पड़ते हैं।
नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मैसानिक लाॅज बस स्टैण्ड में आयोजित शिलान्यास लोकार्पण कार्यक्रम में मसूरी झील मल्टी लेबल कार पार्किंग, सौंदर्यीकरण, आईडीएच स्थित एमआरएफ सेंटर एवं बायोमिथेन प्लांट निर्माण कार्य, सिविल अस्पताल के निकट पार्किंग निर्माण कार्य, व लाइब्रेरी कैंपटी रोड कार पार्किंग व टैक्सी कार पार्किंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया वहीं मैसानिक लाॅज पार्किंग व वेंडर जोन का निर्माण तथा मालरोड स्थित पुलिस चैकी के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से पालिका सभासदों व मसूरी की जनता से साथ दिया अपेक्षा है कि आगे भी इसी तरह साथ देंगे। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी कार पार्किंग व सिविल अस्पताल कार पार्किंग में एमडीडीए से स्वीकृति लेने में देरी हुई जिसकी स्वीकृति मिलने पर शिलान्यास किया गया वहीं कोविड के कारण दो साल तक कार्य न होने से विलंब हुआ है। उन्होंने कहा कि जो विकास की नींव का पत्थर रखा है वह आने वाले समय में एक बड़े भवन का आकार लेगा। हाई कोर्ट के रोक लगाने पर उन्होंने कहा कि मैसानिक लाज पर केवल पार्किंग व वेंडर जोन का लोकार्पण किया गया। हाई कोर्ट ने केवल आवास आवंटन पर रोक लगाई है निर्माण कार्य पर कोई रोक नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में चुनाव है व इसी कड़ी में लोकार्पण शिलान्यास किए गये है क्योकि जनता विकास कार्य देखकर ही मतदान करती है जितना विकास कार्य किया वह पिछले 25 वर्षों में नही किया गया। जनहित में अनेक कार्य किए और आगे भी करते रहेंगे। इस मौके पर पालिका सभासद आरती अग्रवाल, दर्शन रावत, सरिता कोहली, जसोदा शर्मा, मनीषा खरोला, प्रताप पंवार आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया वहीं शूरवीर भंडारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, नगर अभियंता वेद प्रकाश बंधानी, टैक्सी कार एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकम सिहं पंवार, महामंत्री सुंदर सिंह पंवार, सभासद सुरेश थपलियाल सहित बड़ी संख्या में जनता मौजूद रही।
वहीं दूसरी ओर पत्रकारों से बातचीत में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने अपने कार्यकाल की उपलब्ध्यिा गिनाई व कहा कि कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन उनके अपेक्षा है कि भविष्य में वह विकास कार्यों में बाधा न बने बल्कि जनहित में सहयोग करें ताकि सपनों की मसूरी को बनाया जा सके।