पालिका प्रशासन ने मालरोड से अवैध पटरी वालों को हटाया

मसूरी

मसूरी
नगर पालिका प्रशासन ने मालरोड पर बैठने वाले अवैध पटरी वालों व अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जो लगातार जारी रहेगा वहीं जो नहीं मानेगा उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
नगर पालिका प्रशासन ने एसडीएम के नेतृत्व में माल रोड से अवैध पटरी वालों को हटाया गया वहीं नगर पालिका की ओर से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए पूरे शहर का लगातार सेनेटाइजेशन किया जा रहा है व पालिका के वाहनों मंे माइक लगाकर जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है ताकि लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करें।ै
इस संबध में एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि मालरोड पर बढ़ती भीड़ व वाहनों के खडे किए जाने से पर्यटकों को परेशानी हो रही है जिसके तहत मालरोड पर अवैध पटरी वालों को हटाया जा रहा है वहीं जो वाहन खडे है उनका चालान किया जा रहा है। इस संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि मालरोड पर भीड़ को देखते हुए पटरी वालों को हटाया जा रहा है तथा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्हांेने बताया कि जो लोग नहीं मानेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रति पालिका अपने दायित्वों का निर्वहन लगातार कर रही है जिसके तहत पूरे शहर का सेनेटाइजेशन किया जा रहा है वहीं पालिका के छह वाहनों में माइक लगातार लगातार कोरोना गाइड लाइन के पालन करने के संदेश प्रसारित किए जा रहे है ताकि लोग मास्क पहने व सोशल डिस्टेश का पालन करें।

Spread the love