जय श्रीराम के नारों से गूंजायमान हुई पहाड़ों की रानी मसूरी@चहुं दिशा में भगवा झंडे लहराते दिखे, हुउ सोई जो राम रची राखा

मसूरी

मसूरी

राम जी आइए आपका स्वागत

अयोध्या में भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर समूची पर्यटन नगरी राममय हो गई। पहाड़ों की रानी में जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे। नगर में निकाली गई शोभायात्रा में श्ऱद्वालुओं का सैलाब उमड़ा। नगर कोरी दुल्हन की तरह सजाया गया। शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। ढ़ोल नगाड़ों के बीच बच्चे से लेकर बूढे झूमते दिखाई दिए। वहीं मंदिरों में विशेष आयोजन किए गये। इस मौके पर प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने बाल्मीकि मंदिर, श्री सनातन धर्म मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर व श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाकर भगवान राम के दर्शन किए व प्रसाद चढाया। वहीं लक्ष्मी नारायण मंदिर में एलईडी से भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लाइव देखा। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम की प्रतिमा से पटटी हटाई पूरा मंदिर सभागार जय श्रीराम के जयकारों से गंूज गया।
लंढौर श्री सनातन धर्म मदिर समेत विभिन्न मंदिरों सुंदर कांड पाठ किया गया। देश के धर्मगुरूओं के सानिध्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के समक्ष प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमांई, पुष्पा पडियार, होटल एसोसियेशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सनातन धर्म मदिर के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, मंत्री नीरज अग्रवाल, राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष सतीश ढौडियाल ,मंत्री सुरेश गोयल, लाइब्रेरी मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, त्रिभुवन गोयल, राम कुमार गोयल, जीके गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर श्री सनातन धर्म मंदिर की ओर से मर्यादा पुरूषोत्तम राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बैंड बाजों के साथ श्री सनातन धर्म मंदिर से शोभा यात्रा निकली जो मलिंगार, गुरूद्वारा चैक, लंढौर बाजार, कुलड़ी बाजार मालरोड होते हुए गांधी चैक तक गई। वहीं मंदिरों में दीप जलाये गये व आतिशबाजी की गई। शोभा यात्रा में भगवान राम व राम परिवार की झांकियों ने सभी का मनमोहा व श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की। शोभा याात्रा में सैकडो महिलाएं भजन कीर्तन कर चल रही थी। शोभा यात्रा में बाल्मीकि समाज की ओर से भी भव्य झांकी निकाली गई। शोभा यात्रा में सबसे आकर्षक राम भक्त हनुमान के किरदार ने समां बाधा जो रास्ते भर श्रद्धालुओं के साथ नृत्य करते चल रहे थे। अग्रवाल महासभा की ओर से शोभा यात्रा में डीजे का प्रबंध कर रखा था। जिसमें भजनों पर श्रद्धालु नृत्य करते चल रहे थे, शोभा यात्रा का स्थान स्थान पर स्वागत किया गया व सभी मंदिरों में भंडारे के आयोजन के साथ ही शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। वहीं सिद्ध पीठ हनुमान कचहरी में भी धार्मिक आयोजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। शहीद भगत सिंह चैक पर व्यापार संघ की ओर से भंडारे का आयोेजन किया गया था। जिसमें व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, समेत अनेक पदाधिकारी शामिल थे। भवन निर्माण संध की ओर से ग्रीन चैक पर प्रसाद वितरण किया गया।
साई बाबा मंदिर की और से भी शोभायात्रा का स्वागत किया गया। रियाल्टो चैक के समीप माल ब्यूटीफुल एसोसियेशन की और से प्रसाद वितरित किया गया। और शोभायात्रा में शामिल भक्तों पर फूलों की वर्षा की गई। माॅल ब्यूटीफुल एसोसियेशन के सतीश जुनेजा, सुनील अरोरा, आशीष अग्रवाल, सतेंद्र कौर, दिलीप अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह वेदी, अर्जुन सिंह, रमेश खंडूरी, देबू, जगमोहन सिंह, निवर्तमान सभासद मनीषा खरोला, परमवीर खरोला आदि शामिल थे। कचहरी परिसर में पौराणिक हनुमान मंदिर समिति की और से भंडारे का आयोजन किया गया।
भगवान राम शोभा यात्रा के दौरान ग्रीन चैक पर मसूरी के मुस्लिम समाज ने भाई चारे की मिशाल पेश करते हुए राम शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया वहीं मिष्ठान व जूस वितरित किया।

इस मौके पर मुस्लिम समाज के शाहिद ने कहा कि भगवान राम व सनातन को मानने वालों के लिए ऐतिहासिक दिन है, भगवान राम सबके है पूरे देश में उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी के मुस्लिम समाज देव भूमि के हैं राम के त्योहार के मौके पर रहीम अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आये हैं। सभी सनातन धर्म को मनाने वालों के लिए उत्साह का दिन है हम सभी को शुभकामनाएं देते है, मसूरी भाईचारे के लिए जाना जाता है व खुदा से दुआ करतेे हैं हमारे शहर का वातावरण सुंदर रहे व यहां का भाई चारा पूरे देश के लिए मिशाल बने। इस मौके पर मौ आशिफ, इरफान, इजहार, चांद, इलिआस, इकरार व महराज आदि समाज से जुडे लोग है।

Spread the love