मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने सिटी बस चलाने को लेकर EO को ज्ञापन दिया

जन समस्या मसूरी

मसूरी

व्यापार संघ मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की कि नगर पालिका द्वारा पचास लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर 2 सिटी बसों को खरीदा गया था जिनका पूर्व में संचालन भी किया गया था।  लाखों की लागत से खरीदी गई एक बस लाइब्रेरी किक्रेंग रोड पर पिछ्ले 3 साल से खडी है , नगर पालिका द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि दूसरी बस का संचालन किया जा रहा था पर पिछ्ले कई दिनों से इस बस का संचालन भी रोक दिया गया है।

ज्ञापन में कहा गया कि बसों का संचालन रुकने से झड़ीपानी, बार्लाेगंज, इन्दिरा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, हैप्पी वेली, हाथी पांव आदि की जनता व स्थानीय नागरिकों को शहर में आने जाने हेतु बहुत अधिक कठिनाई हो रही है।  बच्चों से लेकर अन्कोय तमाम लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं । व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका सिटी बस का संचालन स्थानीय नागरिको के लिये अगले 15 दिन में शुरु नहीं करती  तो आगमी पांच मई को बार्लाेगंज के सेंट जार्ज कालेज के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन व धरना दिया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में रजत अग्रवाल के साथ अरूण गोयल व नागेंद्र उनियाल मौजूद रहे।

Spread the love