Mussoorie Winterline carnival@सांस्कृतिक शोभा यात्रा से हुआ आगाज ,मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल में फूड स्टाॅल की रही घूम, सैलानियों ने लिया पहाड़ी व्यंजनों को लुत्फ

मनोरंजन मसूरी

विंटर लाइन सांस्कृतिक शोभा यात्रा का फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने उदघाटन किया
मसूरी

विंटर लाइन कार्निवाल 2023 का आगाज गांधी चौक  पर मुख्य अतिथि प्रदेश के कबीना मंत्री सुबोध उनियाल, विशिष्ट अतिथि कबीना मंत्री गणेश जोशी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला व मसूरी महोत्सव की अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने कार्निवाल ध्वज फहरा व गुब्बारे छोड कर किया।
विंटर लाइन कार्निवाल के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  प्रदेश के कबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि विगत कई वर्षो से मसूरी में विंटर में कार्निवाल का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें कई बार भागीदारी की। कार्निवाल के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी आ रहे है व कार्यक्रमों के साथ यहां के प्राकृतिक सांैदर्य का आनंद ले रहे हैं वहीं उत्तराखंड सहित देश की सांस्कृतिक विरासत देखने का अवसर मिलता है ,पर्यटक इसका पूरा आनंद लेता है। उन्होने कहा कि कार्निवाल को और बडे स्तर पर किया जाना चाहिए इससे पर्यटन को बढावा मिले। वहीं विशिष्ट अतिथि कबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि किसी भी राज्य की पहचान उसकी सांस्कृतिक विरासत से होती है। आपदा के बाद पर्यटन प्रभावित हुआ था तब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विंटर लाइन कार्निवाल आयोजित किया गया था व यहं परपंरा लगातार जारी है। उन्होंने कहाकि कार्निवाल में पूरे उत्तरांखड की सांस्कृतिक विरासत को दिखाया गया व इसका पर्यटकों ने पूरा आनंद लिया। जब देश विदेश का पर्यटक यहां आता है व यहां की लोक संस्कृति, खानपान को देखता है तो निश्चित ही पर्यटन को बढावा मिलता है। उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी अधिकारियों व मसूरी की जनता को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी व मसूरी महोत्सव समिति की अध्यक्ष सोनिका सिंह ने कहा कि विंटरलाइन कार्निवाल हर साल आयोजित किया जा रहा है इस बार भी पर्यटक पूरा आनंद लेगें मालरोड पर फूड फेस्टिवल लगा है जिसमें उत्तराखंड के व्यंजनों सहित देश के व्यंजन प्रस्तुत किए जा रहे है वहीं यहां की संस्कृति को दिखाया जा रहा है जिससे पर्यटक खासा प्रभावित होता है। वहीं स्पोर्टस, साहसिक व अन्य कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। पर्यटकों को परेशानी न हो इसके लिए यातायात प्लान लागू किया गया है।

इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, एसडीएम डा. दीपक सैनी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, राजवीर चैहान, भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई, पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व अतिथि मौजूद रहे।
 कार्निवाल उदघाटन समारोह उदघाटन के मौके पर आईटीबीपी ब्रास बैंड, आईटीबीपी पाइप बैंड, सीआरपीएफ ब्रास बैंड ने अपनी मनमोहन प्रस्तुति दी वहीं नंदलाल भारती टीम ने जौनसारी लोक नृत्य व अल्मोड़ा की टीम ने छोलिया नृत्य की मनमोहन प्रस्तुति दी।
पर्यटन नगरी में विंटर लाइन कार्निवाल 2023 की सांस्कृतिक शोभा यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया। सर्वे के मैदान में मुख्य अतिथि फिल्म निर्माता एवं निर्देशक विशाल भारद्वाज, एसडीएम डा. दीपक सैनी, ने झंडी दिखा कर किया। इस मौके पर फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने कहा कि उत्तराखंड के मसूरी का निवासी होने के नाते विंटर लाइन कार्निवाल प्रदेश सरकार का बहुत अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहाकि यह कार्निवाल सरकारी समिति करवाती है, जिससे पूरे शहर में उत्साह है, यह चार दिन चलेगा यह लगातार बढ रहा है इसमें बडे म्यूजिकल ग्रुप आ रहे है जिसके इंडियन ओशियन ग्रुप भी आ रहा है। मुझे खुशी है कि वह कार्निवल का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि उत्तराख्ंाड सरकार फिल्मों को बढावा देने के लिए कई सुविधाये दे रहीे है सरकार की पाॅलिशी अच्छी है तथा जिन निर्माताओं ने यहां शूटिंग की वह बहुत उत्साहित है कि सरकार पूरी सुविधाएं दे रही है। फे्रडली वातावरण है और आने वाले समय में यहां और भी अधिक शूटिग होगी जिसका लाभ उत्तराखंड को मिलेगा। इस मौके पर एसडीएम डा. दीपक सैनी ने कहा कि विंटर लाइन कार्निवाल सांस्कृतिक शोभा यात्रा का शुभारंभ फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने ेकिया इसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की झलक देखने को मिल रही है दस से अधिक टीमें विभिन्न सांस्कृतिक दलों की आयी है व गढवाल सभा की टीम भी है सभी अपने पारंपरिक परिधानों व वाद्ययंत्रों के साथ आये है। जिसमें हंसा नृत्य कला विकास सोसायटी, नवोदय कला विकाससमिति, जौनसार बाबर सांस्कृतिक टीम, जौनपुर लोक कला मंच, हिमालय विकास सांस्कृतिक मंच, जौनपुर जागृति लोक कला मंच, श्रीदेवसुमन सांस्कृतिक कला मंचा, जौनपुर पौराणिक भिरूडी मंच, रूद्र सामाजिक मंच, जौनसार बाबर अनुसूचित जाति जन जागरूकता मंच, उदयाचंल पर्वतीय कला समिति अल्मोड़ा आदि है। सांस्कृतिक शोभा यात्रा लंढौर बाजार, कुलड़ी मालरोड होते हुए गांधी चैक तक गई। इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, अधिशासी अधिकारी राजवीर चैहान, तहसीलदार विनोद तिवाड़ी, नायब तहसीलदार राजेंद्र रावत, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, रजत अग्रवाल, सदंीप साहनी, संजय अग्रवाल, राजेंद्र रावत, पूर्व पालिका सभासद गीता  कुमाई , सरिता पँवार , पुष्प पड़ियार , सतीश चंद्र , नरेंद्र पड़ियार , जगजीत कुकरेजा , नगेन्द्र उनियाल , अनीता सक्सेना , अनिल गोदियाल, सहित बड़ी संख्या में लोग मोजूद रहे।

Spread the love