सफाई कर्मचारी संघ मसूरी ने प्रोत्साहन राशि का शासनादेश जारी करने की मांग की

मसूरी

मसूरी

देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ मसूरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांग की है कि कोरोना महामारी के दौरान जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले पर्यावरण मित्रों को प्रोत्साहन राशि का शासनादेश जारी किया जाय।
मुख्यमंत्री को एसडीएम के माध्यम से भेजेे ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में पर्यावरण मित्र महामारी एंव ब्लेक फंगस महामारी जैसे घातक रोगों के दौरान भी चाहे वह स्थाई हो या संविदा पर हो अपनी जान जोखिम में डाल कर स्वछता का कार्य कर रहा है। इस महामारी में दौरान कई कर्मचारियों ने अपनी जान भी गंवाई है साथ ही सभी पर्यावरण मित्र पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ इस महामारी को समाप्त करने के लिए प्रत्येक शहर गांव व मुहल्लों में सफाई व सेनेजाटज करने का कार्य कर रहे हैं। इस कार्य के लिए समय समय पर शासन प्रशासन ने पर्यावरण मित्रों को उनके कार्य के लिए सराहना भी की हे व उनको सम्मान दिए जाने का आश्वासन भी दिया है। संगठन ने मांग की है कि ऐसे में प्रत्येक पर्यावरण मित्र को ग्यारह ग्यारह हजार रूपये की राशि बतौर प्रोत्साहन राशि जारी कर सम्मानित करने के लिए शासनादेश जारी किया जाय। इसके लिए संगठन हमेशा सरकार का आभारी रहेगा। ज्ञापन देेने वालों में शहर अध्यक्ष कृष्णा गोदियाल, महासचिव अनिल सिंह, अरविंद सोनकर, जगदीश सुनील, राजीव, दीपमाला, शुभम सहित संगठन के सदस्य मौजूद रहे। ज्ञापन की प्रतिलिपि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता को भी प्रेषित की गई।

Spread the love