मसूरी। रोटरी क्लब मसूरी के तत्वावधान में आयोजित अंतरविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्यामंदिर ने ओवर आॅल ट्राफी कब्जाई। वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बेहद ही संजीदगी से तर्क रखे।
रोटरी अंतरविद्यालय लाला मिल्खी राम स्मृति वाद विवाद प्रतियोगिता में चार विद्यालयों के आठ प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय एक राष्ट्र एक चुनाव देश हित में है। जिस पर प्रतिभागियों ने पक्ष एवं विपक्ष में बोलते हुए जहां अपनी वाक पटुता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं अकाटय तर्क देकर निर्णायकों को निर्णय देने में संशय पैदा किया। प्रतियोगिता में आर एन भार्गव इंटर कालेज, सनातन धर्म गल्र्स इंटर कोलज, मसूरी गल्र्स इंटर कालेज व महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष फिरोज खान ने सभी के स्वागत से किया व बताया कि हाल ही में रोटरी ने दो गरीब रोगियों को 30हजार रूपये मेडिकल एड दी वहीं एक युवक को विशेष रूप से बनी व्हील चेयर मुबंई से बनवा कर दी गई। वहीं डायरेक्टर यूथ सर्विस रजत अग्रवाल ने रोटरी के समाज सेवा कार्याे की जानकारी विस्तार से दी व कहाकि रोटरी समाज के हर क्षेत्र में सेवा कार्य करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना एवं एक आदर्श नागरिक बनाना है। प्रतियोगिता में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर की साक्षी ने पहला, सिमना अंसारी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर दूसरे व शिवानी कैंतुरा सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रजनी एकांत, आभा शर्मा व मनमोहन कर्णवाल ने निभाई। इस मौके पर विपुल मित्तल, मनोरंजन त्रिपाठी, नरेंद्र साहनी, प्रमोद साहनी, सुरेश अग्रवाल, अर्जुन कैंतुरा, सलीम अहमद, विनेष संघल, शैलेंद्र कर्णवाल, कुलदीप माथुर, नीरज गर्ग, शलभ गर्ग, रणवीर सिंह, सीएस मनचंदा आदि मौजूद रहे।