झड़ीपानी-कोल्हूखेत में तरस गये लोग पानी को, सूखे हलक दो जुलाई को देंगे धरना

मसूरी

मसूरी

झड़ीपानी टोल से कोल्हूखेत तक पानी की भारी किल्लत के चलते लोगों में जल संस्थान के खिलाफ आक्रोश है। इलाके के लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस गये है, 2 जुलाई को जल संसथान कार्यालय में धरना देंगे,  इस संबंध में राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया,  कहा कि अगर एक दिन के अंदर पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं हुई तो वह दो जुलाई को जल संस्थान कार्यालय के बाहर धरना देने को बाध्य होंगे
प्रदीप भंडारी ने दिए ज्ञापन में कहा कि झडीपान से कोल्हूखेत क्षेत्र में गत एक माह से पानी नहीं आ रहा। बार बार कहने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। बीच बीच में कुछ दिन पानी आ जाता है व उसके बाद फिर  स्थिति जस की तस  हो जाती है

Spread the love