इनरव्हील क्लब मसूरी के सेवा कार्य प्रेरणा के स्रोत- प्रभा रघुनंदन

मसूरी

मसूरी। इनरव्हील क्लब मसूरी की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि इंटर नेशनल इनरव्हील एडिटर एवं मीडिया मैनेजर प्रभा रघुनंदन ने मसूरी इनरव्हील क्लक के सेवा कार्यो की जमकर सराहना की व कहा कि यह क्लब पे्ररणा का स्रोत है। इस मौके पर एक गरीब लड़की की शादी का सामान भेंट किया गया।
कुलडी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित इनरव्हील क्लब मसूरी की बैठक में मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का क्लब सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए इनरव्हील मसूरी की अध्यक्ष रश्मि कर्णवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व मसूरी इनरव्हील क्लब के द्वारा किए जा रहे प्रोजेक्टों के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि इंटरनेशनल इनरव्हील एडिटर एवं मीडिया मैनेजर प्रभा रघुनंदन ने कहा कि यह उनका मसूरी में पहला दौरा है लेकिन यहां आकर खुशी हुई कि मसूरी इनरव्हील क्लब ऐसे प्रोजेक्ट कर रहा है जो अति सराहनीय है। उन्होंने कहाकि यहां की बैठक में अपनत्व झलक रहा है क्यों कि बड़ी बैठकों में इस तरह का माहौल नहीं होता यहां पर आकर बहुत अच्छा लगा क्यों कि यहां पर घर जैसा माहौल है। उन्होंने कहा कि यह भले ही छोटा क्लब है लेकिन उनका काम सभी को प्रोत्साहन देने वाला है। वहीं यहां आकर अच्छा लगा कि यहां के पदाधिकारी आपस में पदों को बांट लेते हैं व कोई अहम नहीं होता। मसूरी क्लब के प्रोजेक्ट संे बहुत प्रभावित हुई जो प्रेरणा देने वाले हैं। उन्हांेने कहा कि क्लब के नाम से कोई ब्राडिग नहीं होती बल्कि काम से ही पहचान बनती है और मसूरी क्लब ने अपने काम से पहचान बनाई है। इस मौके पर उन्हेांने सभी का आहवान किया िकवह इंटरनेशनल इनरव्हील का फेस बुक पेज खोले जिसमें पूरे विश्व के क्लबों की कार्याें की जानकारी मिलेगी। कार्यक्रम में पूर्व इंटरनेशनल बोर्ड डायरेक्टर पेट्रिशिया हिल्टन व पूर्व एसोसिएशन सचिव आॅफ इंडिया इनरव्हील मेघा बंसल ने भी अपने विचार रखे व मसूरी क्लब की सराहना की व इसमें पूर्व मंडलाध्यक्ष नीरजा पांधी के सहयोग को सराहा गया। कार्यकम के अंत में सचिव किरन त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मनीषी संघल, रीता जैन, रीना माथुर, जैजैवंती कर्णवाल, प्रभा अग्रवाल, हर्षदा वोहरा, अनीता जैन, अंजलि मित्तल, अल्का जैन, आदि मौजूद रही।
 इनरव्हील क्लब की बैठक के बाद एक गरीब लड़की को शादी का सामान उपलब्ध कराया गया। क्लब द्वारा यह वर्ष 2022-23 के कार्यकाल की 23वीं लड़की की शादी का सामान दिया गया है। जिसमें आटा, दाल, चावल, चीनी, तेल, मसाले, नमक, चायपत्ती, 10शूट, 8साड़ी, 2 स्टाल, एक कार्डिगन, 5हेंडबैग, डिनरसेट व बर्तन, राइस कुकर, सूटकेश, मेकप सैट, श्रंृगार का सामान, ज्वेलरी, दूल्हे के लिए पैंट शर्ट का कपड़ा नाइट शूट वाटर कूलर, सहित शगुन दिया गगया। वहीं अतिथियों ने भी इस मौके पर लड़की को शगन दिया।

Spread the love