समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं, यहीं जीवन का लक्ष्य- डा.सोनिया आनंद रावत

मसूरी

मसूरी

कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गूंज संस्था की अध्यक्ष डा. सोनिया आनंद रावत ने कहा कि संस्था का लक्ष्य समाज सेवा है चाहे मंच कोई भी हो। उन्होंने कहा कि उनका ध्येय सभी को साथ लेकर चलने व जरूरतमंदों की सेवा करना है समाज में अच्छे कार्य करना चाहिए। इस मौके पर गूंज संस्था के माध्यम से 150 से अधिक लोगों को राशन वितरित किया गया।
कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डा. सोनिया आनंद ने कहा कि जहां भी सेवा की जरूरत होगी वहां वह मौजूद रहेंगी चाहे वह कार्यक्रम किसी भी राजनैतिक दल या सामाजिक संगठन ने किया हो। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की सबसे अधिक मार गरीबों पर पड़ी है जिसके लिए गूंज संस्था ने केवल मसूरी में ही नहीं पूरे उत्तराखंड में सेवा कर रही है और चाहती है कि पूरे देश में समाज के कमजोर वर्ग की सेवा करे। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं बल्कि सभी को साथ मिलकर चलने का है। मेेरे जीवन का एजेंडा सेवा है, सभी के साथ जुड़कर सेवा करना चाहती हूं क्यों कि मैने खुद गरीबी देखी है व जीवन में बहुत संघर्ष किया है और आज जब पहाड़ों में महिलाओं की स्थिति देखती हूं तो मन को कष्ट होता है कि आखिर इनके जीवन को कौन सरल बनायेगा। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की कड़ी आलोचना की कि उन्होंने इस कोरोना काल में गरीब बच्चों की शिक्षा की दिशा में कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि गूंज संस्था हर बस्ती व मुहल्ले में एक शिक्षित लड़की का चयन करेंगे व उसे रोजगार देकर बच्चों को पढाने का दायित्व देंगे क्यो कि गरीब बच्चों के पास खाने को राशन नहीं है तो वह मोबाइल कहां से लायेगे कई ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां नेटवर्क नहीं है उनकी पढाई नहीं हो पा रही है। वह शीघ्र ही बच्चों को थ्रीडी कापियां देगी। ये समय एक दूसरे की दुःख तकलीफ में साथ देने का है। इस मौके पर कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री कांग्रेस मनमोहन सिंह मल्ल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया व कहा कि कोरोना काल में काग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर जनता की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने डा. सोनिया आनंद रावत व उनकी संस्था गूंज की सराहना की कि उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान लगातार पूरे प्रदेश में जनता को राशन सहित अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराई व जनता की विभिन्न क्षेत्रों में सेवा की है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी गूंज संस्था का कांग्रेस को सहयेाग मिलता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि शहर कांग्रेस ने कोरोना संक्रमण के दौरान जनता के बीच जाकर उनकी परेशानियों को समझा व करीब 15सौ परिवारों को राशन वितरित किया। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को सोनिया आनंद रावत का साथ मिला है जिससे आने वाले समय में और अधिक सेवा का कार्य किया जा सकेगा। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभासद विनोद सेमवाल ने किया। इस मौके पर पालिका सभासद दर्शन रावत, नंद लाल सोनकर, भरोसी रावत, रामी देवी, गौरव सोनकर, राजीव अग्रवाल, संतोष बौथियाल, सोनिया सिंह, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love