गुरुनानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल में सिमरन साधना समागम

मसूरी

मसूरी। मसूरी गुरूनानक फिफ्थ सैटेनरी स्कूल में आयोजित दो दिवसीय तप समागम एवं सुमिरन साधना का भव्य आयोजन किया गया।  प्रथम दिन ढाई लाख चैपाई साहब का जप तप सिमरन साधना का पाठ किया गया।
सिमरन साधाना में शामिल होने आये विभिन्न स्थानों से आयी संगते और अतिथि आध्यात्मिक भावों से सराबोर हो रहे थे। दोपहर लंगर के बाद सभागार में समागम आयोजित किया गया। समागम के मुख्य अतिथि गुरुमत प्रचारक एवं कीर्तनी भाई गुरु शरन ने अपने साथियों के साथ विद्यालय सभागार में सिमरन साधना का शुभारंभ चैपई साहब से किया व पूरा सभागार आध्यात्मिक रंग में रंग गया। भाई गुरशरण जी ने चैपई साहब का निरंतर पाठ करते रहने तथा सिमरन साधना में लगे रहने को ही वास्तविक जीवन बताया। संसार के हर कर्म तथा व्यवहार में ईश्वर को निरंतर साथ रखना चाहिए। तीन से पांच बजे तक चैपई साहब के पाठ के लिए पुनः सभागार में सब एकत्रित हुए। मूल मंत्र का जाप किया गया। जिसमें सारी संगत एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभागार आए हुए अतिथियों तथा संगत से खचाखच भरा रहा व लगभग सात बजे अरदास हुई, हुकुनामा लिया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात सारी संगत ने लंगर छका। इस मौके पर जीएनएफ सोसायअी के सदस्य सजवीन कौर, गुरिदर कौर, परमजीत सिंह, प्रधानाचार्य अनिल तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी सुनील बक्शी, कुलदीप सिंह त्यागी, अकयू खान, पवन जीत, आदि मौजूद रहे।

Spread the love