तीन सौ जरूरतमंदों को राशन किट वितरित

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली ने लंढौर छावनी परिषद क्षेत्र में करीब तीन सौ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभी तक इस कोरोना काल में 11 हजार राशन किट वितरित किए जा चुके हैं। अब मसूरी में करीब तीन हजार से अधिक राशन किटों का वितरण किया जायेगा।
लंढौर छावनी क्षेत्र में राशन वितरण कार्यक्रम में कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली ने कहा कि इस बार मसूरी मे देर से राशन वितरित किया जा रहा है क्यों कि उनका पूरा परिवार कोरोना पाॅजीटिव हो गया था जिस कारण विलंब हुआ। इस मौके पर पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष उपेंद्र थापली ने कहा कि मसूरी में राशन वितरित करने में विलंब हो गया। जबकि यहंा अधिक लोग परेशान रहे क्यों कि कोरोना काल में अधिकतर लोगों का रोजगार छिन गया और अभी भी वहीं हालत हैं उन्होंने कहा कि उनकी ओर से लगातार राशन वितरण कार्यक्रम किया जाता रहेगा व कहा कि पिछले कोरोना काल में भी हरिद्वार तक राशन का वितरण जरूरतमंदों को किया गया था। इस मौके पर महेश चंद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान, मेघ सिंह कंडारी, कविता, कर्मा सिंह, अमित गुप्ता, राय सिंह कैंतुरा, रणवीर चैहान, महिपाल, आदि मौजूद रहे।

 

Spread the love