मसूरी
पुलिस अधीक्षक यातायात एस के सिंह ने मसूरी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका को देखते हुए होटल एसोसिएशन व व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और कहा कि किसी भी पर्यटक को बिना कोरोना गाइड लाइन, बिना आरटीपीसीआर व बिना रेपिट एंटीजन टेस्ट के नहीं आने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी और होटल उधोग से जुड़े लोग भी कोविड एप्रोप्रियेट विवेहर का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
कुलड़ी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित बैठक की जानकारी देते हुए एसपी यातायात एसके सिंह ने आहवान किया कि सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि सोशल मीडिया, समाचार पत्रों व इलेक्ट्रानिक चैनलों के माध्यम से यह संदेश दें कि किसी भी पर्यटक को बिना आरटीपीसीआर व रेपिड टेस्ट के नहीं आने दिया जायेगा। अगर वह मसूरी आना चाहते है, तो टेस्ट करा कर ही आयें। स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य रूप से करायें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा विभिन्न माध्यमों से कोविड गाइड लाइन का संदेश दिया जायेगा जो इसका उलंघन करेगें उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि नगर पालिका व पुलिस संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेंगे व जो नहीं मानेंगे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पुलिस व पालिका संयुक्त रूप से मालरोड में पर्यटकों व स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करेंगे वहीं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गाइड लाइन को लागू करने में पूरा सहयोग किया जायेगा। उन्हांेने यह भी कहा कि पालिका वेंडर जोन बनाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन किसी कारण से नहीं बन पाया अब उन्हें मालरोड पर व्यवस्थित तरीके से बिठाया जायेगा। इस मौके पर एसपी यातायात एसके सिह, सीओ नरेंद्र पंत, नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन माथुर, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती, प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण, टैक्सी यूनियन के महासचिव सुंदर सिंह पंवार, जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, संजय अग्रवाल, सलीम अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।