सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया

मसूरी

मसूरी। सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंलिगार में महिलाओं को होने वाले रोगों व उससे बचाव के बारे में जानकारी दी गयी वहीं महिलाओं को जन औषधि केंद्र लबासना की ओर से मल्टी बिटामिन के किट निःशुल्क वितरित किए गये।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी काला ने कहा कि महिलाएं अक्सर घर परिवार की देखरेख में अपना समय व्यतीत करती हैं लेकिन अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं देती जिस कारण उनके शरीर में कई प्रकार की कमजोरी आने से रोग उत्पन्न होते हैं ऐसे मे महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयेाजित किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें महिलाओं को मल्टी बिटामिन, आयरन, कैल्शियम आदि की जानकारी नहीं होती जिसके कारण व रोग से ग्रस्त हो जाती है, ऐसे में लबासना की चिकित्सक डा. सान्या ढींगरा ने महिलाओं को इसकी विस्तार से जानकारी दी। व बताया कि कब कितनी डोज लेनी है या कब तक लेनी है। महिलाओं को प्रसव व पीरियड में काफी परेशानी होती है जिसको ध्यान में रख कर यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डा. सान्या ने बताया कि यहां पर महिलाओं को होने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी गई व उससे बचाव के उपाय बताये व उन्हें निःशुल्क मल्टी बिटामिन का किट दिया गया। मसूरी जैसे स्थान पर ठंड रहती है व धूप नहीं आती ऐसे में महिलाओं को आयरन युक्त आहार लेना चाहिए। इस मौके पर जन औषधि केंद्र लबासना नेहा खरोला पडियार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर करते है ताकि महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक परविंद रावत ने स्वास्थ्य के साथ ही बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं प्रधानाध्यापक उदित शाह, शिक्षक परविदं रावत, किरन त्रिपाठी, कमल शर्मा को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुष्पा पडियार, कमल शर्मा, किरन त्रिपाठी, प्रोमिला पंवार, लक्ष्मी उनियाल, अनीता पुंडीर, राजेश्वरी नेगी, माया सक्सेना, चंद्रकला सयाना, पुष्पा पुंडीर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Spread the love