एक जुलाई तक मसूरी को पूरी तरह वैक्सीनेट करने का लक्ष्य

मसूरी

एसडीएम ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर बैठक की
मसूरी

कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर डेल्टा प्लस से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।  मसूरी में एक जुलाई तक 99 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है।
एसडीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी समय में कोरोना संक्रमण डेल्टा प्लस की संभावित तीसरी लहर पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सभी संसथाओं का सहयोग लिया जायेगा व लोगों को जागरूक करने के साथ ही प्रशासन मसूरी टेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के साथ संयुक्त रूप से टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करेगा व एक जुलाई तक शहर में 99 प्रतिशत टीकाकरण किया जायेगा

नगर के विभिन्न स्थानों  पर शिविर लगाये जायेंगे। जिससे  लोगों को टीकाकरण की सुविधा उनके नजदीकी क्षेत्र में मिल सके। बैठक में लगातार बढ़ते पर्यटन पर भी चर्चा की गई व निर्णय लिया गया कि आने वाले पर्यटकों से आरटीपीसीआर या एंटीजन रिपोर्ट ली जायेगी यह अनिवार्य है बिना रिपोर्ट के किसी को नही आने दिया जायेगा। वहीं मालरोड पर घूमते पर्यटकों के मास्क न लगाये जाने पर सख्ती की जायेगी। हालांकि पुलिस लगातार चालन कर रही है उसके बावजूद भी पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे हं,ै जिस पर एसडीमए मनीष कुमार ने कोतवाल राजीव रौथाण को निर्देश दिए कि वह इस मामले में सख्ती से पेश आए। बिना मास्क वालों के चालान किए जाए। लोग मास्क पहन कर ही बाजार में आयें। वहीं पर्यटकों के आने पर बंद पड़े पर्यटक स्थलों को खुलवाने पर भी चर्चा की गई कि जब पर्यटक आ रहा है तो पर्यटक स्थल बंद होने से उन्हे भी निराशा हो रही है और वहां के लोग बेरोजगार हो गये है तथा लगातार दो वर्ष से आर्थिक हानि सहन कर रहे हैं। इस पर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा। वहीं होटलों, रेस्टोरेंटों व अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंस बनाये रखने का आहवान किया गया व जहां कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं किया जायेगा उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, सलीम अहमद, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष आरएन माथुर, संजय अग्रवाल, सुरेंद्र राणा, देवी गोदियाल, कोतवाल राजीव रौथाण आदि मौजूद रहे।

Spread the love