फिल्म सुमेरू से नवोदित गायक ध्रुव लाल को मिला ब्रेक, जश्न में डूबा मसूरी, सितारों से सजी शाम, एक अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म सुमेरू

उत्तराखंड मनोरंजन मसूरी

मसूरी

लोक गायक मीना राणा और संगीतकार संजय कुमोला के परिवार में गायकी में धु्रब लाल ने हिंदी फिल्म सुमेरू में गाना गाकर बाॅलीवुड की दुनिया में कदम रख दिया है। फिल्म सुमेरू एक अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, वही शुक्रवार शाम को लाइब्रेरी स्थित होटल शिल्टन में इसका टाईटल सोंग और फिल्म का ट्रेलर छोटी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर धु्रब की गायकी बाॅलीवुड के आकाश में धु्रव तारे के मानिंद चमके, ऐसी शुभकामना देने के लिए हाॅल में नगर के गणमान्य लोगों के अलावा गीत-संगीत, रंगकर्मी और फिल्म जगत से लोगों का जमावड़ा रहा। महफिल सितारों से सजी थी। इस मौके पर फिल्म सुमेरू के नायक अविनाश ध्यानी, नायिका संस्कृति भट्ट, निर्माता पंकज भट्ट के अलावा कई हस्तियां मौजूद थी।

बताते चले कि हिन्दी फिल्म सुमेरू उत्तराखण्ड के साहसिक एवं रोमांचकारी पर्यटन को प्रोत्साहित करने वाली है। जिसका देश भर के सिनेमाघरों में 1 अक्टूबर को रिलीज किया जायेगा। फिल्म में यूं तो अनेक बाॅलीवुड गायकों ने गीत गाए है, मगर मसूरी के स्कूलों में गीत गाने की शुरूआत करने वाले नवोदित गायक ध्रुव कुमोला को बाॅलीवुड फिल्म में गाने का ब्रेक मिलना बुहत बड़ी उपलब्धि है। किसी प्रोफेशनल गायक की तरह हिन्दी फिल्म में एंट्री करने वाले ध्रुव की गायकी की बाॅलीवुड के प्रसिद्व गायक शान ने भी तारीफ की है। फिल्म के नायक नायिका पर फिल्माया गया यह गीत‘हे अतरंगी सतरंगी सपनों सी उलझी पहेली है तू’ बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय है। गीत का फिल्मांकन भी बहुत आकर्षक है। गीत विजय भट्ट व संस्कृति भट्ट ने लिखा है , संगीतकार संजोयी हैं।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने गीत की तारीफ करते हुए कहा कि यह फिल्म उत्तराखण्ड की प्राकृतिक सुंदरता पर बनी फिल्म है, जो उत्तराखण्ड में ट्रेकिंग एवं साहसिक पर्यटन का बढ़ावा देती है। गीत ‘हे अतरंगी सतरंगी सपनों सी उलझी पहली है तू’ का लोकपर्ण मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, फिल्म सुमेरू के नायक अविनाश ध्यानी तथा नायिका संस्कृति भट्ट, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, शिक्षाविद्व मुकेश लाल, प्रसिद्व गायिका मीना राणा, उमा मुकेश, संगीतकार संजय कुमोला, मेलोड़ी किंग जितेन्द्र पंवार, फिल्म निर्देशक प्रदीप भण्डारी, संस्कृति कर्मी अनिल गोदियाल ने किया। इस मौके पर इस अवसर पर फिल्म के गायक ध्रुव कुमोला ने फिल्म का गीत गाकर सुनाया व कहा कि पहली बार वॉलीवुड में गाने का अवसर मिला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह वॉलीवुड में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। फिल्म के नायक अविनाश ध्यानी ने बताया कि फिल्म 1 अक्टूबर को फिल्म फिल्म पूरे भारत में प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिल्म सुमेरू पर्वत पर बनाई गई है तथा ज्यादातर शूटिंग उत्तराखंड में की गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ऐसे मनमोहक दृश्य है जो विदेशों में भी कहीं देखने को नहीं मिलेगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार फिल्म नीति को आगे बढ़ाएगी और यहां पर वॉलीवुड की फिल्मों के निर्माता निर्देशक शूटिंग के लिए उत्तराखंड आएंगे। उन्होंने बताया है कि फिल्म लव स्टोरी है और उम्मीद की जा रही है कि दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे। फिल्म की नायिका संस्कृति भट्ट ने कहा कि उनकी पहली फिल्म है और इसको लेकर बहुत उत्साहित है। उन्होंने कहा कि फिल्म में कई खूबसूरत दृश्यों का फिल्मांकन किया गया है फिल्म का संगीत भी बहुत सुंदर है और उन्होंने उम्मीद जताई कि फिल्म दर्शकों के बीच आने के बाद पसंद की जायेगी। लोक गायक जितेंद्र पंवार ने कहा कि आज अपार हर्ष हो रहा है कि हमारे शहर पहाड़ो की रानी मसूरी से एक और प्रतिभा ध्रुव कुमोला ने पाश्र्व गायक के रूप में वॉलीवुड में अपनी प्रतिभा के दम पर दस्तक दी है। ध्रुव के पिता मुकेश लाल भावुक हुए और कहा कि मसूरी के बेटे को आशीर्वाद मिले ,उन्होंने कहा कि ध्रुव के चाचा संजय कुमोला ने मेंटर का काम किया ,

इस मौके पर अभिनेत्री प्राची पंवार, शैलेन्द्र कर्णवाल, अजय मार्क, फैज़ल , इंडी प्रकाश, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सभासद प्रताप पंवार, दर्शन रावत, कुलदीप रौंछेला, गीता कुमाॅई, वीरेन्द्र कैंतुरा, श्रीमती स्वीटी, देवेश्वर प्रसाद जोशी, रजत अग्रवाल, पूरण रावत, विनय चतर्वेदी, गणेश कोठारी, पुष्पा पड़ियार, लीला कंडारी, अनीता पुंडीर,  प्रभा बर्त्वाल, प्रमिला नेगी, नरेन्द्र पडियार, अनीता सक्सेना, अग्नि वर्मा, त्रिलोक चैहान, उपेन्द्र थापली, नगेन्द्र उनियाल, संदीप राणा, मनोज टम्टा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Spread the love