नगरपालिका मसूरी में स्वच्छता उत्सव 2023 का आयोजन किया गया

मसूरी स्वास्थ्य

मसूरी

नगर पालिका परिषद मसूरी में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता उत्सव 2023 का आयोजन नगर परिषद के सभागार में किया गया। आयोजन का मुख्य थीम्स विमेन इन स्वच्छता टू विमेन लेड स्वच्छता था।

कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, अधिशासी अधिकारी राजवीर सिंह चौहान, सफाई निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट व किरण राणा मियां, टीम हिलदारी, नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज की समस्त महिलाएं, सेवियर्स ऑफ एमिनिटी एंड फिज़िबल एनवायरनमेंट रूबीना इंस्टीट्यूट की टीम , स्वास्थ्य विभाग की महिलाएं एवं मसूरी गर्ल्स इन्टर कॉलेज विद्यालय कि छात्राएं एवं अध्यापिकाएं सम्मिलित हुए।l कार्यकर्म का संचालन हिलदारी से अरविंद शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सुंदर नृत्य से किया गया जो कि मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया और साथ ही नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह- रूबी अंजुम द्वारा वेस्ट मटेरियल से बने हुए सुंदर-सुंदर वस्तुओं की भी प्रदर्शनी लगाई गई एवं अन्य प्रतिभागियों द्वारा उनके काम को प्रोत्साहित किया गया। अंत में कार्य को सफल बनाने के लिए समस्त प्रतिभागियो को टी – शर्ट वितरित की गई ।और  मसूरी नगर पालिका से लेकर गांधी चौक तक स्वच्छ मशाल मार्च रैली निकाली गई।

Spread the love