समस्याओं के निस्तारण को लेकर SDM ने ली बैठक

जन समस्या मसूरी

मसूरी। सीजन के दौरान पर्यटकों व स्थानीय जनता को पानी की परेशानी न हो इसके लिए जल संस्थान के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गये वहीं शहर में सीवर की समस्या न हो इसके लिए भी जल निगम व जल संस्थान को कहा गया। इसके साथ ही अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई व संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए गये।
एसडीएम कार्यालय सभागार मंे आयोजित बैठक में होटल एसोसिएशन, व्यापार संघ, व विभागीय अधिकारियों के साथ सीजन में होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभागीय अधिकारियों ने अपने विभागों की तैयारियों के बारे में अवगत कराया। जिस पर एसडीएम ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए वहीं विशेष रूप स ेजल संस्थान को कहा कि पानी की समस्या कहीं नहीं होनी चाहिए। एसडीएम डा. दीपक सैनी ने कहा कि मसूरी में पानी की समस्या को लगातार मोनिटर कर रहे हैं, वहीं सीवर की समस्या पर भी चर्चा की गई जिसमें पाया गया कि सीवर में लोग ऐसी वस्तुए डाल देते हैं जिससे सीवर लाइन चोक हो जाती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल निगम व जल संस्थान को निर्देश दिए गये हैं, वहीं घर घर जाकर जनता को जागरूक किया जायेगा वहीं होटलों में पोस्टर लगाये जायेंगे कि सीवर में कोई वस्तु न डाले जिससे परेशानी न हो। वहीं उन्होंने बताया कि अवैध रूप से रोड किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी इसके लिए सीओ यातायात के साथ बैठक की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि एनएच ने भी टाइल लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। इस मौके पर तिलक रोड में सीवर की समस्या का समाधान करने के लिए जल निगम, जल संसथान, लोक निर्माण व नगर पालिका को निर्देशित किया गया। वहीं एसडीएम ने कहा कि कैमल बैक रोड सीवर लाइन के कार्य की प्रगति रिपोर्ट रोज ली जा रही है वहीं एनएच को भी हर रोज रिपोर्ट देने को कहा गया है। वहीं टैक्सी वालों को चेतावनी दी है कि रोड के किनारे टैक्सी खड़ी न करें व स्टैण्ड पर भी कम संख्या में टैक्सी रखे बाकी किंक्रेग पार्किग में खड़ी करें। इस मौके पर जल निगम के अधिशसी अभियंता संदीप कश्यप, अधिशासी अभिंयता जल संस्थान अमित कुमार, सहायक अभियंता जल निगम विनोद रतूड़ी, एनएच के सहायक अभियंता मनोज राठौर, जल संस्थान के अवर अभियंता दीपक शर्मा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री अजय भार्गव, व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, नागेद्र उनियाल आदि मौजूद रहे।

Spread the love