मसूरी
लंढौर ओक्स रोड नानपारा क्षेत्र में बंदरों व कुत्तों का आंतक मचा है जिससे स्थानीय नागरिक खासे परेशान हैं। इस क्षेत्र के निवासी डा. एनपी उनियाल के चार वर्षीय पोते को बंदरों ने काट दिया।
लंढौर क्षेत्र में कुत्तों व बंदरों का आंतक लंबे समय से है हालांकि मसूरी के सभी क्षेत्रों में बंदरों, लंगूरों व कुत्तों का आतंक है और इस संबंध में लगातार कई बार पालिका प्रशासन से कहा गया है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है और लगातार लोगों को बंदरों कुत्तों व लंगूरों के काटने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि लंढौर नानपारा निवासी डा. एनपी उनियाल के चार वर्षीय पोते को बंदरों ने काट लिया है लेकिन पालिका प्रशासन लगातार शिकायतें मिलने पर भी मौन बैठा है। उन्होंने कहा कि आईडीएच में कुत्तों का अस्पताल बनाया गया जहां आवारा कुत्तों को रखा जाना था व उनका बधियाकरण होना था लेकिन वहां न डाक्टर है न कोई आवारा कुत्ता है। वहीं मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में बंदरों व लंगूरों का आतंक है विगत वर्ष पालिका के माध्यम से बंदर पकड़ने वाली टीम बुलाई गई थी लेकिन वह उसके बाद चली गई। लेकिन बंदरों की कमी नहीं आई। उन्होंने पालिका प्रशासन से मांग की कि आवारा कुत्तों, बंदरों व लंगूरों के आतंक से मसूरी को मुक्ति दिलायी जाय। वहीं कहा कि शीतकाल में बंदरों, कुत्तों व लंगूरों का आतंक और अधिक हो जाता है क्यों कि स्कूल व होटल आदि बंद हो जाते हैं तथा ये जानवर शहर की ओर आने लगते हैं।़