मसूरी। सुनील रावत स्मृति चतुर्थ फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक प्रीतम सिंह पंवार, व विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने खिलाडियों का परिचय लेकर किया।
प्रतियोगिता में उदघाटन मैच टीएचएस व हैप्पी वैली जूनियर के बीच खेला गया जिसमें टीएसएस ने हैप्पी वैली जूनियर को 5-0 से पराजित किया। वहीं अन्य मैचों में पूल एफसी ने इंद्रा काॅलोनी को 2-0, हैप्पी वैली ने तोमर एफसीी को 5-0, टीएचएफ ने डीएफए देहराूदन को 2-0, हैप्पी वैली ने क्यारकुली जूनियर को 1-0 व ब्लू एफसी ने पांैटा साहिब हिमाचल को 3-0 से पराजित किया। प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका अभिषेक, मनीष मनोज थापा व राहुल रांगड़ ने निभाई। इस मौके पर विधायक धनोल्टी प्रीतम पंवार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी व कहा कि खेल से जहां स्वस्थ्य शरीर मिलता है वहीं अनुशासन सीखता है। वहीं भाजपा में पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहाकि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए व खास कर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए खेल से अच्छा कोई दूसरा माध्यम नहीं है। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, महानगर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पुष्पा पडियार, सतीश ढौडियाल, पूर्व सभासद वीरेंद्र पंवार, रणवीर कंडारी, उत्तम पंवार, रमेश रावत, सुमेर पंवार, संदीप गोयल, नीरज गर्ग, अनित गोयल, समिति के प्रेम सजवान, नरेंद्र रावत, अमित पंवार, रविंद्र रावत, स्वराज राणा, अनिल सिंह अन्नू, सुरेंद्र राणा, राहुल रांगड़, सुशील नेगी, मनोज थापा, अंकित तोमर, हिमांशु, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह अन्नू ने किया।