सप्ताहभर चलेगा नए मतदाता बनाने का काम, बीएलओ लगाए विशेष शिविर -उप जिलाधिकारी ने ली बैठक

मसूरी

मसूरी। नगर पालिका परिषद सभागार में उप जिलाधिकारी डॉ. दीपक सैनी ने आगामी नगर पालिका चुनाव को देखते हुए बीएलओ के साथ बैठक कर एक सप्ताह तक बूथ स्तर पर शिविर लगा कर नगर पालिका मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेजों के प्रस्तुत करने पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के निर्देश दिए।
नगर पालिका परिषद सभागार में एसडीएम ने बीएलओ के साथ बैठक की। जिसमें एसडीएम डा. दीपक सैनी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओ को अपने क्षेत्र में बूथों पर एक सप्ताह तक शिविर लगा कर नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिए। वहीं कहा कि बीएलओ किसी से चालान नहीं लगवायेंगे व जो आवेदन करेगा उनका सीधे फार्म भरकर व उनके निवास का प्रमाण पत्र व आधार कार्ड आदि दस्तावेज लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि किसी का नाम नहीं काटना है केवल नाम जोड़ना है न ही किसी से कोई शुल्क लेना है। वहीं कहा कि जिस किसी को किसी मतदाता का नाम गलत तरीके से जोड़े जाने पर शिकायत करने पर कार्रवाई की जायेगी जिसमें दोनों पक्षों को नोटिस दिया जायेगा व उसके बाद निस्तारण किया जायेगा। वहीं जिनका नाम दस्तावेज पूरे होने पर जोड़ा जायेगा उनकी लिस्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौपी जायेगी व उसके बाद चुनाव आयोग को भेजी जायेगी तभी उनका नाम मतदाता सूची में जोडा जायेगा। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में बूथो पर शिविर लगायेगे व इसकी जानकारी लोगों को देंगे ताकि जिनके नाम नगर पालिका मतदाता सूची में नहीं है व जोड़ना चाहते है उन्हें जरूरी दस्तावेंज लेकर जोड़ा जायेगा।

Spread the love