मसूरी
नगर निकाय चुनाव में मसूरी पालिकाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने अपना समर्थन दिया है। उक्राद के शहर अध्यक्ष नितीश उनियाल ने कहा कि जल-जंगल-जमीन, मूल निवास आदि स्थानीय मुद्दों को लेकर उक्रांद ने अपना समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार को दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में पहाड़ों की रानी मसूरी को समुचित विकास नही हुआ।
लंढौर स्थित एक होटल में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार के कार्यालय में यूकेडी ने समर्थन पत्र सौंपा। यूकेडी शहर अध्यक्ष नितीश उनियाल ने कहा कि मसूरी को सुंदर शहर बनाने और स्थानीय मुद्दों को लेकर समर्थन दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शकुंतला पंवार ने कहा कि पर्यटन विकास, महिलाओं के सशक्तिकरण, बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में ठोस काम किए जाएंगे। लंढौर बाजार के सौंदर्यकरण, पार्किंग इत्यादि को निर्माण करवाया जाएगा। इस मौके पर स्वर्णकार एसोसियेशन अध्यक्ष उपेंद्र पवांर ने कहा कि पूरा संगठन निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार के साथ पूरे तन-मन-धन से खड़ा हैं, उन्होंने कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित जीत होगी। उन्होंने कहा कि लंढौर में स्थित सर्वे आफ इंडिया की खाली भूमि पर स्थानीय बेरोजगारों के लिए रोजगारपरक योजनाएं संचालित करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार से अनुरोध किया जाएगा। पूर्व पालिका सभासद बीना पंवार ने कहा कि भूतपूर्व पालिकाध्यक्ष हुकुम सिंह पंवार के बाद से नगर में विकास के काम पूरे तरह से ठप पड़े। रोजगार, स्वास्थ्य सेवायें बदहाल है। खट्टा पानी को खूबसूरत पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस मौके पर ठाकुर प्रवीण पंवार भी मौजूद थे।