कोल्टी पंप विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी की किल्लत

मसूरी

मसूरी

कोल्टी पंप स्टेशन के स्टेज 1 एवं 2 के बीच में लगभग 400 से 500 मीटर विद्युत लाइन पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई जिसके कारण छावनी क्षेत्र, लंढौर बाजार व लक्ष्मण पुरी में पानी की किल्लत हो गई जिसपर जल संस्थान ने टैंकरों के माध्यम से लोगों को पानी उपलब्ध कराया।
कोल्टी पंप स्टेशन के स्टेज एक व दो के बीच भारी बारिश व तेज हवाओं के चलने से पेड़ पंप को जाने वाली विद्युत लाइन पर गिर गया जिसके कारण लगभग चार सौ से पांच सौ मीटर विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर विद्युत विभाग व जल संस्थान के कर्मचारी मौके पर पहुंचे व विद्युत लाइनों को सुचारू करने का प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में जल संस्थान के सहायक अभियंता टी एस रावत ने बताया कि भारी बारिश व हवाओं के कारण पेड गिरने से कोल्टी पंप को जाने वाली विद्युत लाइन करीब पांच सौ मीटर क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके कारण छावनी, लंढौर बाजार इससे जुड़े अन्य स्थानों पर पानी की किल्लत हो गई। जल संस्थान एवं विद्युत विभाग द्वारा जंगल में भारी बारिश एवं जोंको के बीच विपरीत परिस्थितियों में विद्युत लाइनों को सुचारू करने में लगे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोपहर तक विद्युत लाइन ठीक कर ली जायेगी व शाम तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चि कर दी जायेगी। लेकिन जनता की परेशानी को देखते हुए छावनी सहित लंढौर क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति कर रहा है।

Spread the love