बारिश ने मचायी तबाही, जगह-जगह टूटे पुश्ते, दहशत में है मेहनतकश मजदूर, किंक्रेग के पास पुश्ता गिरा, दो मकान जमींदोज, तीन परिवार बाल बाल बचे, कुछ को आयी गंभीर चोटें, विधायक और अध्यक्ष ने किया प्रशासन के साथ मौका-मुआयना

जन समस्या मसूरी

मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी में बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। आलम यह है कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर हर समय मलबा गिर रहा है। जिससे घंटों तक यातायात बाधित हो रहा है। वही शनिवार देर रात को किंक्रेग के पास नगर पालिका सफाई कर्मचारी कालोनी में सड़क का पुश्ता गिरने से दो मकान जमींदोज हो गए। गनीमत यह रहा कि कोई अप्रिय घटना नही हुई। तीन परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। और बड़ा हादसा होने से टल गया। कुछ लोगों को चोटें आयी है। घटना की सूचना पर रविवार तड़के पहले पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और बाद में काबीना मंत्री और क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने उपजिलाधिकारी मनीष कुमार के साथ घटनास्थल का मौका-मुआयना कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
किंक्रेग के समीप रोड का पुश्ता ढहने से दो मकान क्षतिग्रस्त हुए है जिनमेें तीन परिवार रहते थे। घटना की सूचना मिलने पर मसूरी विधानसभा के विधायक व प्रदेश में कबीना मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद पीड़ित अंकित ने बताया कि रात को करीब दो से ढाई बजे के बीच पहले एक पत्थर गिरा तो हमने सोचा कि कोई कुत्ता जा रहा होगा उसने पत्थर गिराया होगा लेकिन थोड़ी देर बाद पूरा पुश्ता टूट गया व उनके घरों में पत्थर मलवा आ गया जिससे लोग डर गये व किसी तरह बच्चों को दुमंजले से निकाला वहीं एक निवासी के पैरों में चोट लग गई। उन्हें भी बड़ी मुश्किल में वहां से निकाला क्योंकि घर का दरवाजा बंद हो गया था। मौके पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, एसडीएम मनीष कुमार, धर्मपाल पंवार, आशुतोष, अरविंद सेमवाल, लोग मौजूद रहे। बताते चले कि बीते चार दिनों से बारिश से लोग हलकान है। बारिश ने लोगों को डरा दिया है। वही कोहरे की घनी चादर बिछी होने से वाहन चालको को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिस वजह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है।
एक पर्यटन वाहन रोड से दूसरी रोड पर गिरा, सभी तीनों सवारी सुरक्षित
मसूरी। मध्य रात्रि में एक कार घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर आईटीबीपी गेट व थापर मोड के बीच किंक्रेग लाइब्रेरी रोड से नीचे दूसरी रोड पर गिर गई जिसमें तीन लोग सवार थे, लेकिन किसी को भी चोट नहीं आयी व सभी को सुरक्षित निकाला गया।
कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि रात्रि में पुलिस को सूचना प्राप्त मिली कि आईटीबीपी गेट व थापर मोड़ के बीच एक वाहन संख्या डीएल 5सीक्यू 2970 अल्टो कार मुख्य मार्ग से करीब चार से पांच मीटर नीचे दूसरे रास्ते पर जा गिरी। जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे। सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची तथा सभी को सुरक्षित निकाला गया। इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। वाहन में सचिन पुत्र राजपाल निवासी नवादा बागपत उप्र, गौरव शर्मा पुत्र प्रेम नारायण निवासी नवादा बागपत व शिवा पुत्र विजेन्द्र निवासी नवादा बागपत उत्तर प्रदेश हैं। कार दुर्घटना का कारण घना कोहरा होना बताया जा रहा है।

Spread the love