एलन इनविटेशनल इंटर-स्कूल गल्र्स बास्केटबॉल ट्रॉफी सेंट जोजेफ अकादमी देहरादून ने जीता

खेल देहरादून मसूरी

मसूरी। एस.सी.सिंघा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में वाइनबर्ग ऐलन स्कूल द्वारा आयोजित इंटर स्कूल आमंत्रण गल्र्स बास्केट बाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सेंट जोजेफ अकादमी देहरादून ने जीता।
बास्केट बाल का फाइनल मुकाबला बेहद रोचक रहा व दोनों टीमों के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हाफ टाइम से पहले स्कोर 11-14 था। इसके बाद के बीस मिनट में कई रोमांचक क्षण आए और खिलाड़ियों ने बाॅल रिंग में डालने के लगातार प्रयास किए लेकिन अंत में सेंट जोसफ की टीम ने फाइनल मैच 35-25 से जीत लिया। सेंट जोसेफ अकादमी के लिए श्रेया नेगी, बल्लावी बडोनी, पुष्टि भट्ट ने कई बास्केट बनाए जबकि मेजबान स्कूल के लिए वेनबर्ग-एलन की वनिका रितका, हिरण्या जैन और वृंदा मलिक ने स्कोर किया। टूर्नामेंट के सबसे उत्कृष्ट खिलाड़ी की ट्राफी सेंट जोसेफ अकादमी, देहरादून की बल्लावी बडोनी को मिली। वेनबर्ग-एलन स्कूल की वनिका रितका, आकृति सुबेदी और सेंट जोसेफ अकादमी, देहरादून की श्रेया नेगी को प्रॉमिसिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। फाइनल के मुख्य अतिथि वुड स्टाक स्कूल खेल विभाग के पूर्व प्रमुख अजय मार्क व उनकी पत्नी संजय मार्क ने खिलाडियों को प्रमाण पत्र व ट्राफी भेंट की। इस मौके पर एलन स्कूल के प्रधानाचार्य, लेस्ली टिंडेल ने सभी विजेताओं को बधाई दी और भाग लेने वाले स्कूलों को उनकी उत्साही भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने आयोजन समिति, विशेष रूप से अजीत कुमार, चोयिंग भूटिया, निशा श्योराण और चंपा ढाकपा को सफलतापूर्वक टूर्नामेंट के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर श्रीमती ई. टिंडेल, प्रदीप रैडक्लिफ, साहिल ढैया, शिवम पंवार, धुनुप त्सेरिंग, चंपा ढाकपा, जगमोहन नेगी, अनिल चैधरी और ताशी त्सेरिंग उपस्थित थे।

Spread the love