मसूरी
सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सनातन धर्म गल्र्स इंटर कॉलेज में कोरोना काल में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज में सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट ने विद्यालय की 17 शिक्षिकाओं को कोरोना काल में शिक्षा के क्षेत्र में किए गये उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया वहीं कोरोना काल में स्वच्छता को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सनातन धर्म गल्र्स इंटर कॉलेज के कक्षा 6 से 8 तक के 70 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी काला ने कहा कि चित्रकला के माध्यम से छात्रों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया है साथ ही उनका मनोबल बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सनातन धर्म गल्र्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ नम्रता श्रीवास्तव ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया है जिसके लिए वह संस्था का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूली छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया है जिससे बच्चों की प्रतिभा उभरकर सामने आई है। पिछले 2 सालों से बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था लेकिन ऐसे कार्यक्रमों से उनका मनोबल बढ़ता है।