श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की तैयारी को लेकर एसडीएम ने बैठक ली

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को सौहार्द के साथ मनाया जाएगा।
इस मौके पर एसडीएम ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में ही पूजा-अर्चना करें, साथ ही शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी अधिकारियों के साथ उप जिलाधिकारी ने बैठक की। जिसमें शहर की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि नगरपालिका मसूरी, व्यापार मंडल, जल संस्थान और जल निगम सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में शहर की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह शहर की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण की प्रक्रिया करें। उपजिलाधिकारी ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर में काफी संख्या में पर्यटक भी आएंगे जिससे शहर में काफी भीड़भाड़ वाला माहौल हो जाएगा इस लिए सावधानी बरते। साथ ही उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को घर पर रहकर ही मनाए व घर पर ही पूजा करें और मंदिर में भीड़ भाड़ से बचें। उपजिला अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि शहर में सौंदर्यीकरण, सीवरेज एवं अन्य सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने बैठक में शहर के विभिन्न मुद्दों पर उप जिला अधिकारी सहित नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया साथ ही शहर में बेतरतीब खड़े वाहनों को उचित स्थान पर पार करने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया कि शहर के विकास एवं समस्याओं को लेकर सभी को एकजुट होना होगा।

Spread the love