आसमान से बरसी आफत की बारिश, मसूरी-देहरादून मार्ग पर पहाड़ी से मलबा गिरने से घंटों से यातायात बाधित

उत्तराखंड देहरादून मसूरी

मसूरी

उत्तराखंड में बीते दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में भू-स्खलन और अतिवृष्टि से जबरदस्त नुकशान हुआ है। बारिश के चलते कई मार्ग बंद हो गए है। यातायात बाधित होेने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर मसूरी-देहरादून मार्ग पर बीती रात से हो रही बारिश से गलोगी धार और कई अन्य जगह भारी भूस्खलन से यातायात घंटों से बाधित है। रोजाना अपडाउन करने वालों के सामने दिक्कतें पेश आ रही हैं बैंक, स्कूल, पालिका और अन्य केंद्र और राज्य सरकार के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को डयूटी पर आने में विलंब हो रहा है। वही मसूरी से अपने गंतव्यों को जाने वाले पर्यटकों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई घंटों तक मार्ग यातायात के लिए बाधित रहा। बीती रात से आज शुक्रवार सुबह तक यातायात बाधित था। हालांकि जेसीबी से लोक निर्माण विभाग मलबा हटाने के काम जुटा हुआ है। मगर बारिश से बार-बार मलबा आने से यातायात बाधित हो रहा है। मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी धार और कोल्हूखेत के पास मलबा आने से सड़क पर यातायात ठप होने से दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। कई यात्रियों को आधे रास्ते ही वापिस लौटना पड़ा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जीसी नौटियाल ने बताया कि मार्ग खुलवाने के लिए लगातार जेसीबी चलायी जा रही है। एतिहात के तौर पर कई जगह जेसीबी तैनात की गई है। इधर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि शीघ्र ही यातायात ख्ुालवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बारिश की धार कम होते ही जेसीबी से मलबा हटाने का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि जेसीबी मशीन मौके पर ही तैनात कर दी गई है। साथ ही उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि जहां पर भी बारिश से नुकशान हुआ है। उसकी तत्काल प्रशासन को जानकारी दें।

Spread the love