अच्छी पहल@ होटल एसोसियेशन ने 500 कर्मचारियों का टीकाकरण

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी
उत्तराखंड होटल एसोसियेशन और मसूरी होटल एसेासियेशन के संयुक्त तत्वावधान में नगर के विभिन्न होटलों में कार्यरत कर्मचारियों को वैक्सीनेशन कराया गया है। होटल एसोसिेयेशन ने सुरक्षित मसूरी और कोराना मुक्त मसूरी के सपने को लेकर एक अहम पहल की गई। उत्तराखंड होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि नगर के करीब 500 कर्मचारियों को वैक्सीनेशन किया गया हैं, वैक्सीन का खर्च एसोसिेयेशन ने वहन किया है। कृष्णा मेडिकल स्टोर से वैक्सीनेशन ली गई। प्रत्येक कर्मचारी को रजिस्टर्ड करने के बाद उन्हें वैक्सीनेट किया गया है। श्री साहनी ने कहा कि इससे जहां कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों में सुरक्षा रहेगी।

वही सरकार पर मुक्त टीकाकरण का बोझ भी हल्का होगा। श्री साहनी ने दावा किया कि मसूरी भारत का एक मात्र हिल स्टेशन बनने जा रहा है। जहां पर होटल डद्योग में काम करने वाला हर कर्मचारी और संचालक का टीकाकरण शत-प्रतिशत होगा।
लाइब्रेरी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में टीकाकरण का उद्घाटन काबीना मंत्री गणेश जोशी ने किया। इसके बाद वैक्सीनेट कर्मचारियों को श्री जोशी की और से राशन की किटें भी वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान मसूरी होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष आर एन माथुर, उपाध्यक्ष राम कुमार गोयल, महामंत्री संजय अग्रवाल, शैलेंद्र कर्णवाल, आशीष गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, मंदिर के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, कुशाल सिंह राणा, जिला महामंत्री महिला भाजपा अनीता सक्सेना, गंभीर सिंह पंवार, विजय रमोला, कपिल मलिक, सुनील कुमार गोयल आदि शामिल थे। ं

Spread the love