नायाब पहल @ कोरोना योद्धाओं को चाय पिलाकर किया जा रहा प्रोत्साहित

उत्तराखंड देहरादून

मसूरी

मसूरी व्यापार संघ ने कोरोना संक्रमण के दौरान जहां लगातार विभिन्न क्षेत्रों मंे सेवा का कार्य किया है वहीं एक टीम अब अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को चाय पिला कर उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त करने की अनोखी पहल कर रही है।
मसूरी व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि व्यापार संघ लगातार शहर में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों की विभिन्न स्तर पर सेवा का कार्य कर रही है जिसमें कोरोना से पीड़ितों को घर पर खाना पहुंचा रही है वहीं आक्सीजन, आक्सोमीटर, दवाएं सहित घरों में राशन आदि भी उपलब्ध करा रही है। वहीं अब व्यापार संघ की ओर से अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को जो लाॅक डाउन के दौरान शहर की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों, चिकित्सकों व उनके स्टाॅफ, पत्रकारों, सहित बैंक कर्मियों, वेक्सीनेशन सेंटरों में कार्यरत कर्मियों, जल संस्थान, बिजली विभाग, पोस्ट आफिस, रोडवेज बस चालकों, मजदूरों, छावनी परिषद के कर्मचारियों सहित उन तमाम कर्मियों को जो कोरोना महामारी के बीच अपने परिवारों को छोड़ अपनी जान जोखिम में डाल कर सेवा कर रहे हैं ऐसे कोरोना योद्धाओं की हौंसला बढाने के लिए उन्हें चाय पिला रही है व बिस्कुट खिला रही है। क्यों कि बाजार बंद होने से उन्हंे चाय तक नहीं मिल पा रही है। रजत अग्रवाल ने बताया कि इस कार्य में चार दुकान लंढौर कैंट के रेस्टोरेंट स्वामी विपिन प्रकाश, अनिल कुमार चाय बनाकर लाते है व कोरोना योद्धाओं को पिला कर उनका आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हैंै। उन्हांेेने बताया कि व्यापार संघ उनकों चाय का सामान चीनी दूध, चायपत्ती आदि देतें है। कोरोना योद्धाओं को चाय बनाकर पिलाने वाले विपिन प्रकाश अपने घर पर चाय का कंटेनर तैयार करते है व अपने पुत्र अनंत प्रकाश को देते है जो स्कूटी से कोरोना योद्धाओं को चाय पिलाते हैं उनकी मदद व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल व महामंत्री जगजीत कुकरेजा करते हैं व चाय वितरण में संघ के कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, सतीश जुनेजा, सलीम अहमद, शिव अरोड़ा सहित ंसघ के अन्य करते हैं। विपिन प्रकाश ने बताया कि दो बजे से यह कार्य शुरू किया जाता है व चार बजे तक शहर के हर क्षेत्र में जाकर कोरोना योद्धाओं को चाय पिलाई जाती है ताकि उनका हौसला बना रहे वहीं उनकी पत्नी आरती प्रकाश शाम का चावल बनाती है जिसे आवारा बेजुबान पशुओं को खिलाया जाता है इसे भी उनका पुत्र अनंत प्रकाश शहर में आवारा पशुओं को खिलाता है। इस सेवा में पूरा परिवार लगा है। उनके इस कार्य की जमकर सराहना की जा रही है।

Spread the love