एबीवीपी ने स्थापना दिवस पर 9 विद्यालयों के 85 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया

उत्तराखंड मसूरी शिक्षा

मसूरी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 75वेंस्थापना दिनस पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज मसूरी के सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उत्तराख्ंाड परिषदीय परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले 9 विद्यालयों के 85 मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बतौर मुख्य अतिथि एबीवीपी मसूरी कार्यकर्ताओं को बधाई दी व कहा कि ऐसे सम्मान समारोह से जहां सम्मान मिलने वाले छात्र छात्राओं में जिम्मेदारी का अहसास होगा वहीं अन्य छात्रों को प्रेरित करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि परिषद छात्रों में राष्ट्रीयता की भावना भरने व छात्रों के हितो के लिए कार्य करता है। व लगातार आजादी के बाद से लगातार समाज के बीच जाकर कुरीतियों को समाप्त करने के साथ ही देश को आगे बढाने व विकास के लिए कार्य करती है। इस मौके पर प्रदीप शेखावत प्रदेश संगठन मंत्री एबीवीपी ने प्रतिभा सम्मान से सम्मानित होने वाले छात्रों को बधाई दी व अपेक्षा की कि जिन छात्र छात्राओं को यह सम्मान मिल रहा है वह आगे देश के जिस क्षेत्र में भी जायेगे देश का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने कहा कि एबीवीपी हमेशा ही छात्र व समाज हित में कार्य करती है। इस मौके पर एबीवीपी की प्रदेश अध्यक्ष डा. ममता सिंह ने कहा कि एबीवीपी ने प्रतिभा सम्मान समारोह 75वें स्थापना दिवस व अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया गया है। उन्होंने कहाकि एबीवीपी देश के पुनर्निर्माण के तहत पूरे देश में स्थापना दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है जिसमें एक करोड़ पेड लगाये जायेगे, विवेकानंद संदेश यात्राएं, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस मौके पर आशुतोष कोठारी ने कहा कि परिषद ने कोरोना काल में 30 लाख मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए वहीं 477 किचन सौ दिनों तक संचालित किए। अंत में नगर अध्यक्ष डा. दिनेश जैसाली ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एसएफडी प्रमुख आशीष जोशी ने किया। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, धर्मपाल पंवार, मनीष कुकसाल, नगर संगठन मंत्री कैलाश बिष्ट, सुनीता राणा, सीमा बधानी, सैलेंद्र बिष्ट, सौरभ नौटियाल, अभिलाष, प्रीतम, रीतिक, प्रियाशु,, सलोनी, भारती, सपना शर्मा, सभासद मदन मोहन शर्मा, अरविंद सेमवाल विजय बिंदवाल, अमित भटट, महामंत्री भाजपा कुशाल राणा आदि मौजूद रहे।

Spread the love