सादगी से मनाया गया श्री गुरु सिंह सभा का सालाना दीवान

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी। श्री गुरु सिंह सभा का 105 वां सालाना दीवान सादगी के साथ मनाया गया इस अवसर पर गुरूद्वारे में गुरुवाणी, शबद कीर्तन के साथ ही गुरू के लंगर का आयोजन किया गया।

गुरू सिंह सभा का सालाना 105वां दीवान कार्यक्रम सादगी के साथ मनाया गया। मालूम हो कि गत दो वर्षो से कोरोना महामारी के चलते सालाना दीवान सादगी के साथ मनाया गया तथा नगर कीर्तन कार्यक्रम भी स्थगित किया गया। प्रातः गुरूद्वारे में शबद कीर्तन का आयोजन किया गया व उसके बाद गुरू के लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरु सिंह सभा के सचिव नरेंद्र सिंह ने बताया कि 105 वर्ष पूर्व आज ही के दिन श्री गुरु सिंह सभा की स्थापना की गई थी, जिसके चलते हर वर्ष स्थापना दिवस सालाना दीवान के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना से पूर्व सालाना दीवान दो दिवसीय मनाया जाता था जिसमें देश के बड़े संत व रागी आकर सत्संग करते थे वहीं भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जाता था। इस अवसर पर तनमीत सिंह ने कहा कि कोरोना के चलते श्री गुरु सिंह सभा का सालाना दीवान सादगी के साथ मनाया गया है उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे में अरदास की गई और कोरोना महामारी के जल्द समाप्त होने की कामना की गई। कार्यक्रम के बाद गुरू के लंगर मेें लोगों ने प्रसाद छका। इस मौके पर त्रिलोचन सिंह, परमजीत कोहली, हरविंदर सिंह, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, सहित बड़ी संख्या में सिख व अन्य समाज के लोग मौजूद रहे।

Spread the love