लेखपाल की भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन चौकस@ पुलिस-प्रशासन ने चलाया सघन चेकिंग अभियान चलाया गया

उत्तराखंड मसूरी शिक्षा

मसूरी। लेखपाल की भर्ती परीक्षा और हाल में परेड ग्राउंड देहरादून में बेरोजगार संघ किए गए आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने चैकसी बढ़ा दी है। आज पूरे दिन उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कोल्हेखेत, चकराता टोल चैकी और बाटाघाट में बस और अन्य वाहनों में सघन चैकिंग की। साथ ही मालरोड पर भी पुलिस और प्रशासन चैकन्नी नजर आयी।
बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग और लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं को लेकर प्रशासन द्वारा सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र की जांच करने के बाद उन्हें देहरादून भेजा जा रहा है।
उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में कुठाल गेट और कोल्हूखेत पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही उपद्रवियों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा सुबह से ही चेकिंग अभियान चलाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वीकेंड होने के कारण काफी संख्या में पर्यटक मसूरी का रुख कर रहे हैं जिसको लेकर भी मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और साथ ही कल होने वाली परीक्षाओं को लेकर दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र चेक किए जा रहे हैं और उन्हें देहरादून जाने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से माहौल में तनाव आया है उसको लेकर भी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है और उपद्रवियों से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों की पहचान के लिए भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि कल होने वाली परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

Spread the love